Rourkela News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत के वीर जवानों के शौर्य को सम्मान देने व आतंकवाद के विरोध में देश की एकता व प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से देश भर में पराक्रम मोटर साइकल तिरंगा शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. सुंदरगढ़ जिले में भी सांसद तथा केंद्रीय मंत्री जुआल ओराम के नेतृत्व में इसका आयोजन किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने किया नेतृत्व
राजगांगपुर शहर में शुक्रवार को सुबह 10 बजे तिरंगा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम के नेतृत्व में यह पराक्रम मोटरसाइकल तिरंगा शोभायात्रा स्थानीय डाक बंगला से निकल कर बस स्टैंड, महिला कॉलेज मार्ग, लिपलोई, डालमिया कॉलोनी, बीजू पटनायक चौक, सुभाष चौक, मुख्य मार्ग होते हुए डाक बंगला में समाप्त हुई. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी भाजपा कार्यकर्ता व अनेक पार्षद अपनी-अपनी बाइक में तथा हाथों में तिरंगा लिये शामिल थे. भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश साहू, राजगांगपुर मंडल अध्यक्ष राजन सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह, रमेश सोनी, कुलदीप सिंह, दिलीप साहू, राजीव भद्र आदि उपस्थित थे.
शहीद वीर जवानों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास व प्रभारी अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर गुरुवार शाम ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की बहादुरी को नमन किया गया. साथ ही कैंडल जलाकर इस ऑपरेशन में शहीद देश के जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. बिसरा चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में बादल श्रीचंदन, रश्मि पाढ़ी, साबिर हुसैन, ज्ञानेंद्र दास, इजाज अख्तर, मानो सामल, नचिकेता महापात्र, शिबू दीप, प्रबोध दास समेत अन्य कांग्रेसी शामिल रहे तथा पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. साथ ही विश्वास जताया गया कि हमारी सेना देश पर बुरी नजर रखने वालों को आगे भी इसी तरह मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है