21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: सिविल टाउनशिप में 25 लाख रुपये से बन रहा बनारस घाट थीम का गणेश पूजा पंडाल

Rourkela News: सिविल टाउनशिप में गणेश पूजा पर अस्सी घाट शैली में गंगा आरती होगी. श्रद्धालु गंगा जल से भगवान गणेश का जलाभिषेक कर सकेंगे.

Rourkela News: सिविल टाउनशिप के भेषेज पटेल हॉस्पिटल लाइन स्थित कल्याण मंडप में इस वर्ष अनूठे अंदाज में गणेशोत्सव मनाने का निर्णय गणेश पूजा कमेटी ने लिया है. यहां पर बनारस घाट थीम पर 25 लाख रुपये से भी अधिक की राशि से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. यहां के पंडाल में कृत्रिम गंगा की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही भक्तों को गंगाजल से भगवान गणेश का जलाभिषेक करने का अवसर भी मिलेगा. वहीं प्रत्येक शाम बनारस के अस्सी घाट की शैली में गंगा आरती की जायेगी. इसके लिए बनारस से मुख्य पुजारी मोहित आचार्य समेत छह सदस्यीय टीम को आमंत्रित किया गया है.

रायपुर से मंगाई गयी है विघ्न विनाशक की आकर्षक प्रतिमा

रविवार दोपहर ब्राह्मणी क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में पूजा कमेटी की ओर से यह जानकारी दी गयी. बताया गया कि रायपुर से विघ्न विनाशक की आकर्षक प्रतिमा मंगायी गयी है. इस प्रेस वार्ता में कमेटी के संरक्षक मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष संजीत सिन्हा, महासचिव विक्की शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव आकाश अग्रवाल और बाबू नायक ने बताया कि यह पूजा पूरी तरह आपसी सहयोग से की जा रही है. उन्होंने गर्व के साथ कहा कि इस आयोजन में किसी तरह का चंदा नहीं लिया जाता, बल्कि कमेटी के सदस्य और श्रद्धालु मिलकर अपनी-अपनी क्षमतानुसार योगदान करते हैं.

दानदाता अपनी खुशी से प्रसाद की करेंगे व्यवस्था

कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार प्रत्येक दिन अलग-अलग दानदाता अपनी खुशी से प्रसाद की व्यवस्था यहां करेंगे, जिससे भक्ति और सेवा का भाव और भी प्रगाढ़ होगा. कमेटी ने बताया कि बनारस, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, अपनी धार्मिक आस्था, स्वादिष्ट चाट और मगही पान के लिए प्रसिद्ध है. समिति ने इस पावन धरा की झलक को राउरकेला में उतारने का प्रयास किया है. इस थीम पंडाल की अन्य एक खासियत रायपुर से लायी गयी प्रतिमा है, जिसे प्रसिद्ध मूर्तिकार पी घोष ने तैयार किया है. पंडाल निर्माण में 1000 बांस, 500 प्लाई वुड का प्रयोग और 30 बंगाल के कारीगरों का 30 दिनों का कठिन परिश्रम शामिल है. गणेश पूजा समिति, सिविल टाउनशिप ने सभी नगरवासियों और श्रद्धालुओं से इस भव्य आयोजन में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel