Rourkela News: बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी) के छेंड कैंपस में गुरुवार को दो दिवसीय रिसर्च कॉन्क्लेव-2025 शुरू हुआ. यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाष ऑडिटोरियम में हुए उद्घाटन समारोह में बीपीयूटी की रजिस्ट्रार निशि पूनम मिंज ने मेहमानों और प्रतिभागियों का स्वागत किया.
भारतीय समाज के लिए सस्ते और टिकाऊ समाधान खोजें शोधार्थी : सुकांत प्रधान
बीपीयूटी के वाइस चांसलर प्रो अमिय कुमार रथ ने रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता और विकसित ओडिशा-2036 के लिए इसके महत्व पर जोर दिया. उन्होंने यूनिवर्सिटी के रिसर्च इकोसिस्टम को मजबूत करने, रिसर्च सेंटर बनाने और इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में बताया. सम्मानित अतिथि सुकांत कुमार प्रधान (एडिशनल सेक्रेटरी, स्किल डेवलपमेंट और टेक्निकल एजुकेशन, ओडिशा सरकार) ने रिसर्चर्स को ऐसे तरीके खोजने और इनोवेट करने के लिए बढ़ावा दिया, जो भारतीय समाज के लिए सस्ते और टिकाऊ समाधान दें.
शोध कार्य के मूल में सिद्धांतों, खासियत और कॉन्सेप्ट को जोड़ने पर जोर
राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व डायरेक्टर डॉ अतनु भौमिक ने शोध कार्य के मूल में सिद्धांतों, खासियत और कॉन्सेप्ट को जोड़ने पर जोर दिया. वीसूट बुर्ला के वाइस चांसलर प्रो दीपक कुमार साहू ने बतौर मुख्य अतिथि सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को पाने में रिसर्च की अहम भूमिका पर जोर दिया और रिसर्च की समस्याओं को पहचानने और उन्हें हल करने के असरदार तरीके खोजने के बारे में अहम जानकारी दी. कार्यक्रम का समापन बीपीयूटी रिसर्च कॉन्क्लेव-2025 के को-ऑर्डिनेटर डॉ विक्रमादित्य दास के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ.
राउरकेला के 49 स्टूडेंट्स ने इवेंट में अपने प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किये
इस दो दिन के इवेंट में पूरे ओडिशा से यूनिवर्सिटी के तहत इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, फार्मेसी और आर्किटेक्चर में पीएचडी कर रहे 238 से ज्यादा शोधार्थियों ने अपनी रिसर्च दिखायी. इस मौके पर हिस्सा लेने वाले रिसर्चर्स के नतीजों पर तीन एब्स्ट्रैक्ट बुक्स रिलीज की गयीं. इसके अलावा, बीपीयूटी राउरकेला के 49 स्टूडेंट्स ने इवेंट में अपने प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किये. यह कॉन्क्लेव, रिसर्चर्स, फैकल्टी और पार्टिसिपेंट्स के बीच रिसर्च, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरियल स्किल्स को बढ़ावा देने के अलावा, एजुकेशन और रिसर्च में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर बीपीयूटी के विजन को भी दिखाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

