Rourkela News: ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) ने मंगलवार काे आरएसपी के सीपीआइटी ऑडिटोरियम में प्रदूषण निवारण दिवस मनाया. बोर्ड के अतिरिक्त पर्यावरण वैज्ञानिक व आंचलिक अधिकारी डॉ अनूप कुमार मल्लिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
भोपाल गैस त्रासदी की याद में मनाया जाता है दिवस
डॉ मलिक ने कहा कि 1984 में भोपाल गैस त्रासदी के बाद से आयोजित हो रहे इस दिन को मनाने के संदर्भ में काम की जगहों पर प्रदूषण नियंत्रण और सुरक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. डॉ मल्लिक ने सुझाव दिया कि आने वाले दिनों में अलग-अलग फैक्ट्रियों के कार्यस्थल पर पर्यावरण सुरक्षा और सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए और नियमों का पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक सेफ वर्क प्लेस और ग्रीन फ्यूचर का विजन मिलकर की गयी कोशिशों से ही हासिल किया जा सकता है. उन्होंने बोर्ड द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया और इस बारे में सभी का सहयोग मांगा.
सोच में बदलाव लाकर रोकी जा सकती हैं कारखानों में दुर्घटनाएं
आरएसपी माइनिंग डिपार्टमेंट के इडी इंजीनियर एमपी सिंह, एनएसपीसीएल के सीजीएम और बीयूएच के सत्यनारायण, फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर विभु प्रसाद ने सम्मानित अतिथि के तौर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विभन्न विषयों पर अलग-अलग दृष्टिकोण साझा किये. उन्होंने फैक्ट्री के रिप्रेजेंटेटिव्स को एनवायरनमेंटल साइंस के अलग-अलग ट्रीटमेंट और कंट्रोल के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरुकता और सोच में बदलाव लाकर कारखानों में दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं और साफ पर्यावरण पाया जा सकता है.
दैनिक जीवन में पर्यावरण के हित में काम करने की अपील की
इस मौके पर हुए टेक्निकल सेशन में आरएसपी एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के जीएम इंजीनियर प्रमोद चंद्र दाश, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड नारायणपोशी आयरन एंड मैंगनीज माइंस के सीनियर जीएम सुरेश महापात्रा, डालमिया भारत लिमिटेड के सीनियर जीएम विजय कुमार दाश और एनआइटी राउरकेला के डीन और एलुमिनाइ इंटरनेशनल रिलेशंस प्रोफेसर एचबी साहू ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने अपनी फैक्ट्रियों और इंस्टीट्यूशन्स द्वारा किये गये एनवायरनमेंट से जुड़ी पहलों पर रोशनी डाली. उन्होंने हमसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में एनवायरनमेंट-फ्रेंडली काम करने की अपील की. इस अवसर पर वाइएमएफआइ के तत्वावधान में पहले आयोजित ड्राइंग और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

