Rourkela News: मंदी के कारण छंटनी जैसी वैश्विक चुनौतियों के बावजूद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला को कुल 1274 प्लेसमेंट ऑफर और 509 छह महीने की इंटर्नशिप प्राप्त हुई हैं, जो हाल ही में संपन्न 2024-25 प्लेसमेंट ड्राइव में संभावित प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) की ओर ले जाती हैं. सभी कार्यक्रमों में इस वर्ष उच्चतम सीटीसी 62.44 लाख रुपये प्रति वर्ष (एलपीए) दर्ज की गयी. प्रमुख बी-टेक कार्यक्रम के लिए औसत सीटीसी 14.10 लाख रुपये प्रति वर्ष और एम-टेक कार्यक्रम के लिए 13.48 लाख रुपये प्रति वर्ष थी. इस वर्ष प्राप्त उच्चतम इंटर्नशिप प्रस्ताव 1.26 लाख रुपये प्रति माह (एलपीए) है. उल्लेखनीय है कि 85 से अधिक छात्रों को 30 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक का वार्षिक पैकेज मिला है.
वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए प्रतिभाओं को पोषित करना जारी रखेंगे : निदेशक
एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने कहा कि एनआइटी राउरकेला में हम अपने छात्रों को उद्योग-संबंधित कौशल, नवाचार और लीक से हटकर सोचने की एक मजबूत नींव से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने ऐसे पेशेवरों को तैयार किया है, जो एक गतिशील और तेजी से बदलती दुनिया में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए तैयार हैं. हम एक उभरती हुई वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भविष्य के लिए तैयार प्रतिभाओं को पोषित करना जारी रखेंगे. इस वर्ष के प्लेसमेंट अभियान में 373 भर्तीकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें से 48.36% पहली बार भर्ती करने वाले थे. एनआइटी राउरकेला के प्लेसमेंट अभियान में भाग लेने वाली अधिकांश कंपनियां सॉफ्टवेयर और आइटी सेवा क्षेत्र से थीं, इसके बाद विनिर्माण, बीएफएसआइ, इलेक्ट्रॉनिक्स और शिक्षा क्षेत्र की कंपनियां शामिल थीं.
22.9% हिस्सेदारी के साथ सॉफ्टवेयर और आइटी क्षेत्र का प्लेसमेंट में अग्रणी स्थान
प्लेसमेंट के रुझान पर प्रकाश डालते हुए एनआइटी राउरकेला के करियर डेवलपमेंट सेंटर के प्रमुख प्रो सुरजीत दास ने कहा कि सॉफ्टवेयर और आइटी क्षेत्र ने 22.9% हिस्सेदारी के साथ प्लेसमेंट में अग्रणी स्थान हासिल किया, इसके बाद मैन्युफैक्चरिंग (12.4%), बीएफएसआइ (11.1%), शिक्षा (10.8%), पावर और भारी उद्योग (8.1%), और तेल और गैस (6.1%) का स्थान रहा. शेष हिस्सेदारी एयरोस्पेस, हेल्थकेयर और उन्नत विनिर्माण जैसे उभरते क्षेत्रों की रही. इसके अतिरिक्त, इस प्लेसमेंट अभियान के दौरान पेश की गयी प्रमुख नौकरी भूमिकाओं/प्रोफाइलों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर, डेटा एनालिस्ट और बिजनेस एनालिस्ट आदि शामिल थे. शीर्ष भर्तीकर्ताओं में गूगल, एएमडी, क्वालकॉम, वेल्स फार्गो, जेएसडब्ल्यू, अमेजन, एक्सॉनमोबिल, डीई शॉ एंड कंपनी, एक्सेंचर, बार्कलेज, डेलोइट, मैथवर्क्स, आईटीसी, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, एचपी, भारत पेट्रोलियम और कई अन्य शामिल थे.
इस वर्ष के प्लेसमेंट अभियान की मुख्य विशेषताएं
1.) अपने बी-टेक कार्यक्रमों के लिए, संस्थान ने 82.20% प्लेसमेंट हासिल किया है, जिसमें सिरेमिक इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग को क्रमशः 97.73%, 97.06% और 94.48% प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए हैं.
2.) इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और धातुकर्म एवं सामग्री इंजीनियरिंग सहित यूजी कार्यक्रमों के लिए 80% से अधिक प्लेसमेंट दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

