Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में राष्ट्रीय रासायनिक आपदा निवारण दिवस के अवसर पर 4 दिसंबर, 2025 को जागरुकता से जुड़ी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया. कोल केमिकल विभाग (सीसीडी) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रसायनों के सुरक्षित प्रबंधन, सतर्कता तथा आपदा-पूर्व तैयारी के महत्व को रेखांकित करने के लिए कई जागरुकता अभियानों का संचालन किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) हीरालाल महापात्र, महाप्रबंधक प्रभारी (सीसीडी) बीके तिवारी, महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकाश बेहेरा तथा महाप्रबंधक एवं अनुभाग प्रमुख – परिचालन) एस के घोष सहित प्लांट के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
कर्मचारियों ने सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया
इस कार्यक्रम की शुरुआत सीसीडी कंट्रोल रूम के समीप शपथ-ग्रहण समारोह से हुई, जिसमें कर्मचारियों ने रासायनिक सुरक्षा, दुर्घटना निवारण तथा सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया. सीसीडी चौक से गैस होल्डर चौक तक आयोजित रोड शो मुख्य आकर्षण रहा. बड़ी संख्या में कर्मचारियों सहित ठेका श्रमिकों ने रासायनिक एवं गैस सुरक्षा संबंधी संदेशों वाले पोस्टर, बैनर और प्लाकार्ड लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया. नव-नियुक्त ठेका श्रमिकों में जागरुकता बढ़ाने के लिए कॉम्प्रेस्ड एयर ब्रीदिंग अपरेट्स (सीएबीए) का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आपातकालीन परिस्थिति में श्वास उपकरण के उपयोग का प्रदर्शन किया गया.
ऑनलाइन सुरक्षा प्रश्नोत्तरी के विजेता पुरस्कृत
इसके अलावा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिनमें ठेका पर्यवेक्षक एवं सुरक्षा-सचेतन कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन सुरक्षा प्रश्नोत्तरी भी शामिल थी. विजेताओं को दिन में आयोजित एक अलग समारोह में सम्मानित किया गया. इसी तरह का कार्यक्रम कैप्टिव पावर प्लांट-1 के पावर एवं ब्लोइंग स्टेशन (पीबीएस) में भी आयोजित किया गया. इस मौके पर महाप्रबंधक (ओएवंएम, सीपीपी-1) एनसी परिडा, उप महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी, सीपीपी-1) आरके रंजन,सहायक महाप्रबंधक, सीपीपी-1) डी के राउतराय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

