Sundargarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत बुधवार को पूरे राज्य में पौधरोपण किया गया. इस अभियान के तहत सुंदरगढ़ जिले में 10 लाख पौधे रोपे गये. सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय, राउरकेला नगर निगम सहित जिले के सभी प्रखंडों में 5,000 से ज्यादा जगहों पर पौधे रोपे गये. स्कूलों, आंगनबाड़ी, छात्रावास परिसरों, विभिन्न कार्यालय परिसरों, औद्योगिक परिसरों में भी पौधे रोपे गये. इन पौधों में आम, केला, बेल, पिजौली, औषधीय पौधे आदि शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री व अन्य अतिथियों ने अपनी माताओं के नाम रोपे पौधे
सुंदरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई, जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्र, उपाध्यक्ष लालतेंदु परिडा, जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र, एसपी अमृतपाल कौर, सुंदरगढ़ वन अधिकारी खुशवंत सिंह, अतिरिक्त जिलापाल सूरज पटनायक, अतिरिक्त जिलापाल (राजस्व) अभिमन्यु माझी, मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, उप जिलापाल तेजस्विनी बेहरा, आइएएस प्रशिक्षु फवी राशिद, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र शामिल हुए और अपनी माताओं के नाम पर पौधे रोपे. बाद में, भवानीपुर मैदान, सेमना, उजलपुर वन नर्सरी में पौधे लगाये गये.
वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन समेत कई विभागों ने दिया सहयोग
इस अवसर पर, अतिथियों ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपनी माताओं के नाम पर कम से कम एक पेड़ लगाने पर जोर दिया. अतिथियों ने कहा कि पौधों की उचित देखभाल करके पेड़ों और पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है. इस विशाल अभियान में विभिन्न विभागों जैसे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पंचायतीराज एवं पेयजल, कृषि एवं कृषक सशक्तीकरण, जन शिक्षा, उच्च शिक्षा, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला एवं बाल विकास, इस्पात एवं खान, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण, उद्योग, वित्त विभाग ने प्रमुख सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

