10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ओडिशा विधानसभा का मॉनसून सत्र 18 से, सर्वदलीय बैठक में अध्यक्ष ने विधायकों से सहयोग मांगा

Bhubaneswar News: ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मॉनसून सत्र से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की.

Bhubaneswar News: ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मॉनसून सत्र से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सत्तारूढ़ व विपक्षी दलों के सदस्यों से सहयोग का अनुरोध किया. राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र गुरुवार से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगा और 21 सितंबर को अवकाश रहेगा.

19 से सदन में स्थगन प्रस्ताव, प्रश्नों और विधेयकों पर चर्चा होगी

विस अध्यक्ष पाढ़ी ने बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि मैंने विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी सदस्यों से सहयोग मांगा. सत्र के पहले दिन बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक राजेंद्र ढोलकिया को श्रद्धांजलि दी जायेगी. ढोलकिया का इस महीने की शुरुआत में निधन हो गया था. अध्यक्ष ने कहा कि 19 सितंबर से सदन में स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रश्नों और विधेयकों पर चर्चा होगी.

महिलाओं, विद्यार्थियों, एससी/एसटी और किसानों का उठायेंगे मुद्दा : बीजद

बैठक में शामिल बीजद की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने कहा कि हम मौजूदा मानदंडों और संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार अपना सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी सत्र के दौरान महिलाओं, विद्यार्थियों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और किसानों से संबंधित मुद्दे उठायेगी. मलिक ने कहा कि बीजद विधायक दल की बुधवार को होने वाली बैठक में विस्तृत रणनीति तैयार की जायेगी.

बैठक में तय की जायेगी पार्टी की रणनीति : कांग्रेस

कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कडाम ने सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि वे मौजूदा प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए सदन चलाने में अध्यक्ष के साथ सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि सत्र के लिए पार्टी की रणनीति बुधवार को यहां होने वाली बैठक में तय की जायेगी. बैठक में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री प्रभाती परिडा, केवी सिंहदेव, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, विपक्षी दल की चीफ व्हीप प्रमिला मल्लिक और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कडाम शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel