Bhubaneswar News: ओडिशा विधानसभा का मॉनसून सत्र गुरुवार को शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन सभापति सुरमा पाढ़ी की अध्यक्षता में सदन ने दिवंगत वर्तमान और पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी. शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. पूर्वाह्न 11:00 बजे जब सभापति सुरमा पाढ़ी सदन में पहुंचीं, तो राज्य सशस्त्र पुलिस बल की ओर से बैंड की धुन पर सलामी दी गयी. इसके बाद सदन में राष्ट्रीय गान गाया गया और कार्यवाही की शुरुआत हुई.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रखा शोक प्रस्ताव
कार्यवाही शुरू होते ही सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शोक प्रस्ताव रखा. उन्होंने पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र ढोलकिया, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री विभूति भूषण सिंह मर्दराज, पूर्व विधायक प्रसन्न पट्टनायक, करेंद्र मांझी, निरंजन हेंब्रम, प्रफुल्ल भंज, मोहम्मद रफीक समेत अन्य पूर्व सदस्यों तथा ओडिशा पुलिस और आइआर बटालियन के दिवंगत अधिकारियों के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने सभापति से सदन की ओर से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सदन में विपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र काडाम ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सभापति सुरमा पाढ़ी ने भी शोक प्रस्ताव में भाग लेते हुए दिवंगत सदस्यों के जीवनकाल में किये गये कार्यों को याद किया और कहा कि सदन की श्रद्धांजलि उनके परिजनों तक पहुंचायी जायेगी. इसके बाद दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन प्रार्थना की गयी. तत्पश्चात सभापति ने घोषणा की कि दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित रहेगी.
ओडिशा में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया
कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को राज्य की 15 महीने पुरानी भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस प्रस्तुत किया. विधायक दल के नेता रामचंद्र काडाम के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा सचिव सत्यव्रत राउत से उनके कक्ष में मुलाकात की और राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग करते हुए एक नोटिस. विधानसभा प्रक्रिया के नियम 117(1) का हवाला देते हुए कांग्रेस विधायक दल ने नोटिस में कहा कि यह सदन मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली वर्तमान मंत्रिपरिषद में अविश्वास व्यक्त करता है. काडाम ने संवाददाताओं से कहा कि हमने विधानसभा सचिव को अध्यक्ष के नाम एक नोटिस सौंपा है और उनसे अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए इसे स्वीकार करने का आग्रह किया है. हमारे पास 14 कांग्रेस विधायकों और एक माकपा विधायक के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पूर्व में मुख्य विपक्षी दल बीजू जनता दल (बीजद) से भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आग्रह किया था. चूंकि बीजद ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है, इसलिए हमने अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है और क्षेत्रीय पार्टी से कांग्रेस के कदम का समर्थन करने का अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

