9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू की रोकथाम के लिए विधायक ने लोगों को किया जागरूक

राउरकेला के विभिन्न इलाकों में डेंगू तेजी से फैल रहा है. इसमें सेक्टर-14 के ए व बी ब्लॉक शामिल हैं. शुक्रवार को विधायक दुर्गाचरण तांती ने क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान में हिस्सा लिया.

राउरकेला. राउरकेला स्टील टाउनशिप के सेक्टर-14 के ए और बी ब्लॉक में डेंगू के मामलों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि की सूचना पर रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा किया. वे स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम के साथ लोगों में डेंगू से बचाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए घर-घर गये. यहां पर रहने वाले लोगों ने शिकायत की है कि पानी की निकासी के लिए कोई नाली नहीं है. बार-बार पानी जाम हो जाता है. कई क्वार्टर खाली पड़े हैं और डेंगू बढ़ रहा है. उन्होंने इस बारे में नगर सेवा विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने और उचित कदम उठाने का वादा किया. डेंगू की रोकथाम करने के लिए विधायक ने एएनएम और हाईटेक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सामुदायिक टीम के साथ क्षेत्र में घर-घर जाकर जागरूकता पैदा करते हुए लोगों से चर्चा की. सभी को साफ-सफाई रखने, कूलर का पानी हमेशा बदलने, शरीर को हमेशा ढककर रखने तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर नजर रखे हुए है.

आइजीएच में डेंगू के मरीजों से की मुलाकात

विधायक ने इस्पात जनरल अस्पताल के डेंगू वार्ड का दौरा किया. वहां मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस वार्ड के डॉक्टरों की टीम भी साथ में रही. अन्य में भाजपा के जिला प्रवक्ता गंगाधर दास, जिला सचिव अजय कंसारी, मंडल अध्यक्ष संतोष विराट, वरिष्ठ नेता आलोक नायक, सत्यप्रिय साहू, सुदाम साहू, गौतम बाड़ा, सोनू कंसारी, सरोज प्रधान, विनोद सेठी, टिकेश्वर तांडिया, कैलाश तांती, अनंत नारायण दास, कर्मा महतो, बबुली साहू, अविनाश सामल, बिपिन पात्र, सुभाष प्रधान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel