Jharsuguda News: मंगलबाजार में पुराना जिला अस्पताल का पुनरुद्धार कार्य शुरू हो गया है. झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंच यहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिया. इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग का आभार व्यक्त किया. टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि हमने चुनाव के समय मंगलबाजार स्थित पुराने जिला अस्पताल को पुन: शुरू करने का जो वादा किया था, वह अब पूरा होने जा रहा है.
राज्य में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर मिलेगी सौगात
12 जून को राज्य में भाजपा की सरकार बनने की पहली वर्षगांठ पर यह अस्पताल लोगों को समर्पित होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में 24 गुणा 7 स्वास्थ्य सेवा के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति रहेगी. यहां अत्याधुनिक लेबोरेटरी के साथ एक्स-रे मशीन व अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी. यहां 108 एंबुलेंस के अलावा 24 घंटे एक विशेष एंबुलेंस भी रहेगी, जो आवश्यकता होने पर रोगियों को मुख्य जिला अस्पताल तक ले कर जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला मुख्य अस्पताल यहां से स्थानांतरित होने के बाद से यह अस्पताल बंद था. जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. खासकर रात के समय मरीजों को मुख्य अस्पताल ले जाना परिजनों के लिए तकलीफदेह था. इसे देखते हुए हमने चुनाव के समय पुन: अस्पताल को चालू करने का वादा किया था. मौके पर पुलिस अधीक्षक स्मिथ पी परमार, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडब्ल्यूडी के मुख्य इंजीनियर, नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विमलेंदु भोल, भाजपा के युवा नेता सोनु थिरानी, विकल्प तिवारी, तरन गिदवानी, रितेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि संतोष यादव, बासुदेव सेठी, नरेश अग्रवाल, जगदीश, संजीव तिवारी, सिद्धार्थ अवस्थी, अतुल शुक्ला, मनोज मिश्रा, विनय मोदी, बालगोविंद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
नालियों पर मजबूत स्लैब बिछाने का विधायक ने दिया निर्देश
झारसुगुड़ा में नगर परिषद की ओर से नाला निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर नालों पर बने स्लैब टूटते जा रहे हैं. विधायक से शिकायत के बाद झारसुगुड़ा के स्थानीय निवासियों ने शनिवार जिला लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा. जिसमें नालियों को ढंकने के लिए पर्याप्त संख्या में अच्छी गुणवत्ता वाले कंक्रीट स्लैब उपलब्ध कराने को कहा है. ऐसा पत्र में उल्लेख किया गया है. विधायक टंकधर त्रिपाठी ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर गुणवत्ता वाले स्लैब उपलब्ध कराने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है