17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरगढ़ : 2.40 लाख रुपये में राजस्थान में बेची गयी नाबालिग बरामद, आधा दर्जन मानव तस्कर गिरफ्तार

सुंदरगढ़ जिले की कुचरा पुलिस ने एक मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करीब आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक नाबालिग को भी बचाया है.

कुतरा. कुतरा पुलिस ने एक मोबाइल काल को आधार बनाकर सुंदरगढ़ जिले में मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें राजस्थान में बेची गयी दो नाबालिग को पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को प्रेसवार्ता में राजगांगपुर एसडीपीओ अभिषेक पाणिग्राही ने उक्त जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि मई महीने में कुतरा थाना अंचल की एक नाबालिग के पिछले वर्ष अक्तूबर से लापता होने की शिकायत परिजनों ने की थी. लापता होने के सात महीने के बाद नाबालिग ने अपने घर पर फाेन कर बचाने की गुहार लगायी. फोन आने के बाद नाबालिग के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

नाबालिग को राजस्थान से बरामद किया

पुलिस ने मोबाइल फोन की ट्रैकिंग कर नाबालिग को 15 दिन पहले राजस्थान के बारा जिला से बरामद किया. इसके बाद इस मामले में गिरोह सक्रिय होने के संदेह में जांच तेज की. जांच के क्रम में रायगढ़ा अंचल की अन्य नाबालिग को वहां से बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के दो समेत राउरकेला तथा राजगांगपुर के चार मानव तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में पिंकी देवी, सोनू शर्मा, शेख आसिफ अली, सचिन राय, रमेश चंद्र कुशवाहा व एक अन्य शामिल है. नाबालिग को 2.40 लाख रुपये में बिक्री किये जाने की जानकारी मानव तस्करों ने पुलिस को दी है.

प्लांट साइट थाना के नंदपाड़ा से चोरी हुई थी तिलकानगर तालाब से मिली बाइक

बंडामुंडा थाना अंतर्गत तिलकानगर तालाब से रविवार को मिली बाइक प्लांट साइट थाना अंचल के नंद पाड़ा से 14 अगस्त को चोरी हुई थी. जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को प्लांट साइट थाना अंचल का एक व्यक्ति अपनी अपाचे बाइक लेकर घर से निकला था. रास्ते में बारिश होने की वजह से वह नंदपाड़ा में एक शेड के नीचे रुका. अपनी बाइक उसने थोेड़ी दूरी पर रखी थी. बारिश थमने के बाद लौटा तो बाइक गायब थी. उसने बाइक की चोरी होने की रिपोर्ट प्लांट साइट थाना में दर्ज करायी थी. अब पुलिस की टीम चोरी के आरोपी की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें