Sundargarh News: ओडिशा सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा शुक्रवार को सुंदरगढ़ के दौरे पर पहुंचे. सुंदरगढ़ पहुंचने के बाद मंत्री ने सद्भावना भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और नये लाभुकों में राशन कार्ड वितरित किया. उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन, अतिरिक्त जिलापाल (राजस्व) अभिमन्यु माझी, पूर्व विधायक कुसुम टेटे उपस्थित थे.
सभी योग्य लाभार्थियों से राशन कार्ड के लिए आवेदन करने का आग्रह किया
जिलापाल ने कार्यक्रम में मंत्री तथा लाभार्थियों को जिले में राशन कार्ड वितरण की स्थिति से अवगत कराया और कहा कि सभी योग्य लाभार्थियों को इस योजना में शामिल किया गया है. अभी भी यह प्रक्रिया जारी है. कार्यक्रम में मंत्री श्री पात्रा ने सभी योग्य लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे राशन कार्ड के लिए आवेदन करें, क्योंकि राशन कार्ड होने पर लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं में भी शामिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कोई भी योग्य लाभार्थी राशन कार्ड पाने से वंचित न रहे. उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी को बहुत जल्द ई-केवाइसी करवानी चाहिए. बाद में विभिन्न ब्लॉकों के नये लाभार्थियों में राशन कार्ड वितरित किये गये. कार्यक्रम में मुख्य खाद्य आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार रथ, सहायक आपूर्ति अधिकारी लक्ष्मण माझी, सभी ब्लॉक स्तरीय आपूर्ति अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे.
विज्ञान मंत्री ने प्लेनेटेरियम परियोजना स्थल का दौरा किया
राउरकेला. राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने शुक्रवार को राउरकेला में निर्माणाधीन साइंस पार्क एवं प्लेनेटेरियम परियोजना स्थल का दौरा कर कार्यों का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है