19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएसपी के एनपीएम में महा-मरम्मत के बाद मशीनीकृत सफाई प्रणाली लागू

Rourkela News: आरएसपी के एनपीएम में महा-मरम्मत के बाद एचएजीसी सेलर में पानी घुसने की संभावना समाप्त हो गयी है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की न्यू प्लेट मिल (एनपीएम) ने हाल ही में संपन्न महा-मरम्मत कार्य के दौरान पूरी तरह से अवरुद्ध स्केल चैनल को साफ करने के लिए एक अग्रणी, पूरी तरह से मशीनीकृत सफाई प्रणाली लागू की है. स्केल चैनल, जो रोलिंग प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न स्केल और बर्र को निकालने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रणाली है, लंबे समय तक जमा होते आ रहे अवशेषों के कारण अत्यधिक अवरुद्ध हो गया था.

हाइड्रोलिक ऑटोमैटिक गेज कंट्रोल में पानी भरने से उपकरणों को था खतरा

इस लगातार बनी समस्या के कारण हाइड्रोलिक ऑटोमैटिक गेज कंट्रोल (एचएजीसी) सेलर में पानी भर जा रहा था, जिससे अनियोजित मिल बंद हो जाती थी, संवेदनशील उपकरणों के लिए खतरा पैदा हो जाता था और परिचालन कर्मियों के लिए सुरक्षा संबंधी खतरे उत्पन्न हो जाते थे. इन व्यवधानों के मूल कारण को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए एनपीएम संचालन टीम ने चैनल की पूर्ण कार्यक्षमता को बहाल करने के लिए एक केंद्रित पहल शुरू की. महा-मरम्मत कार्य अवधि के अंतर्गत संचित स्केल का पूर्ण निष्कासन, डिजाइन क्षमता के अनुरूप प्रवाह की बहाली, भविष्य में अवरोध रोकथाम तथा एचएजीसी सेलर में जलभराव के जोखिम समाप्त करना जैसे काम शामिल था. भूमिगत स्तर से लगभग 15 मीटर नीचे स्थित चैनल की जटिल परिस्थितियों को देखते हुए पूर्णतया मशीनीकृत सफाई पद्धति अपनायी गयी.

स्केल चैनल को उसकी डिजाइन क्षमतानुसार पूरी तरह बहाल कर दिया गया

इस परिचालन के तहत चैनल के भीतर एक मिनी बॉबकैट और एक पेलोडर को सावधानीपूर्वक उतारा गया, ताकि कठोर स्केल और बर्र को तोड़ा जा सके और ढीला कर एकत्र किया जा सके. संकलित सामग्री को भारी-भरकम बाल्टियों में भरा गया, जिन्हें 75 टन क्षमता वाले हाइड्रा क्रेन की सहायता से सतह पर ऊपर उठाया गया. यह प्रक्रिया आरएचएफ डिस्चार्ज रोलर टेबल से लेकर मिल एग्जिट रोलर टेबल तक पूरे चैनल मार्ग में दोहरायी गयी, जिससे समग्र और समान सफाई सुनिश्चित हुई. यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और इसके महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त हुए. स्केल चैनल को उसकी डिजाइन क्षमतानुसार पूरी तरह बहाल कर दिया गया, जिससे एचएजीसी सेलर में पानी घुसने की संभावना समाप्त हो गयी तथा महत्वपूर्ण हाइड्रोलिक प्रणालियां सुरक्षित हो गयी. महा-मरम्मत शटडाउन के दौरान उठाये गये सक्रिय कदम न्यू प्लेट मिल की परिचालन विश्वसनीयता और दीर्घकालिक उत्पादकता को महत्वपूर्ण रूप से सुदृढ़ करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel