32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : 117 केंद्रों पर 22689 विद्यार्थियों ने फर्स्ट लैंग्वेज विषय की परीक्षा दी, 312 रहे अनुपस्थित

Rourkela News : ओडिशा में शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा शुरू हुई. सुंदरगढ़ जिले में 117 केंद्रों पर 22689 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.

Rourkela News : सुंदरगढ़ जिला में शुक्रवार से बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसइ), ओडिशा के संचालन में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हाे गयी है. प्रथम दिन 117 केंद्रों पर फर्स्ट लैंग्वेज ओड़िया (एफएलओ) की परीक्षा हुई. इसमें कुल 23001 परीक्षार्थियों में से 22689 परीक्षार्थी उपस्थित, जबकि 312 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम सुबह सात बजे निर्धारित थी. सुबह नौ बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक परीक्षा हुई.

बिसरा ब्लॉक व राउरकेला महानगर निगम अंचल में बने थे 19 केंद्र

बिसरा ब्लॉक व राउरकेला महानगर निगम अंचल के 19 केंद्राें में 69 विद्यालयों के 4672 परीक्षार्थियाें के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. इस परीक्षा को लेकर उदितनगर सरकारी हाइस्कूल, सेक्टर-20 एनएसी (एसटी) उच्च विद्यालय तथा सेक्टर-18 विवेकानंद विद्यामंदिर को नोडल सेंटर बनाया गया है. यहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र को रखा गया था तथा शुक्रवार काे प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाये गये थे. इस परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पहले दिन मध्यमा परीक्षा में कुल 11 परीक्षार्थियों में से सभी परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. एसओएससी परीक्षा (प्रथम) में कुल 298 परीक्षार्थियों में से 261 शामिल रहे, जबकि 37 अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए लेकर जिला स्तरीय उड़न दस्ते ने 16 परीक्षा केंद्राें में तथा विशेष उड़न दस्ते ने पांच केंद्रों में जाकर औचक निरीक्षण किया. लेकिन दोनों ही छापेमारी में किसी भी परीक्षार्थी के नकल करते समय पकड़े जाने की सूचना नहीं है.

झारसुगुड़ा : 40 केंद्राें में 6001 विद्यार्थी दे रहे मैट्रिक की परीक्षा

झारसुगुड़ा. जिले में शुक्रवार से बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसइ), ओडिशा क ओर से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी है. प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा के संचालन को लेकर व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. चलित वर्ष झारसुगुड़ा जिला के 119 हाइस्कूल के 6001 परीक्षार्थियों के लिए कुल 40 केंद्र बने हैं. इसमें 5934 रेगुलर, 8 एक्स रेगुलर सहित 59 एसआइओएस परीक्षार्थी शामिल हैं. जिले के झारसुगुड़ा, बेलपहाड़, लैयकरा व लखनपुर में चार सरकारी स्कूलों को नोडल सेंटर बनाया गया है. नोडल सेंटरों में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्र पहुंचाने की व्यवस्था कि गयी है. 10 संवेदनशील केंद्रों सहित अन्य परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. यह जानकारी शिक्षा विभाग की ओर से दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें