21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा : भारी बारिश से मलकानगिरी के कई इलाके हुए जलमग्न, 23 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी दबाव के प्रभाव में शनिवार को हुई भारी बारिश से ओडिशा में जन-जीवन प्रभावित रहा. मलकानगिरी में कई इलाके हुए जलमग्न हो गये हैं. कई इलाकों का संपर्क टूट गया है.

भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी दबाव की स्थिति के चिल्का झील के पास तट को पार करने से ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारी बारिश के कारण मलकानगिरी जिले के जोखिम वाले क्षेत्रों से कम से कम 23 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने अगले पांच दिनों में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा में सबसे अधिक 220.5 मिलीमीटर और इसके बाद इसी जिले के कोरकुंडा में 217 मिमी बारिश हुई. मलकानगिरी जिले के कई हिस्से जलमग्न हो गये हैं. आइएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि शनिवार सुबह दबाव का क्षेत्र पुरी से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और गोपालपुर से 70 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था.

पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना

दबाव की यह स्थिति ओडिशा और छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगी तथा अगले 24 घंटे में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक धीरे-धीरे कमजोर हो जायेगी. आइएमडी ने बुलेटिन में कहा कि इसके प्रभाव में ओडिशा में अगले पांच दिन तक राज्य में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश जारी रह सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को कंधमाल, बौध, कालाहांडी, बलांगीर और नुआपाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. बरगढ़, सोनपुर, संबलपुर, अनुगूल, झारसुगुड़ा, गजपति, गंजाम, रायगड़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, मयूरभंज, क्योंझर और बालेश्वर जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है.

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने स्थिति की समीक्षा की

ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने स्थिति की समीक्षा की. मलकानगिरी जिले में कई पुलों के ऊपर बारिश का पानी बहने से मलकानगिरी और कालीमेला, मोटू और कालीमेला तथा पड़ोसी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच सड़क संपर्क बाधित हो गया है. कन्याश्रम और चल्लागुड़ा पुल जलमग्न हो गये हैं और पोडिया-कलीमेला मार्ग प्रभावित हुआ है. मंत्री ने कहा कि मलकानगिरी जिले में 23 परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि नवरंगपुर जिले के कलेक्टर ने जानकारी दी है कि पापडाहांडी और चंदाहांडी को जोड़ने वाला तुरी नदी पर बना पुल डूब गया है जिसके चलते यातायात पर रोक लगा दी गयी है. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) सत्यव्रत साहू ने जिलाधिकारियों से कहा कि वे पानी कम होने तक जलमग्न सड़कों और पुलों पर वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगायें.

मलकानगिरी के चित्रकोंडा में 220.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड

मलकानगिरी में भारी बारिश के बाद राज्य के राजस्व व प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने पुरी में राज्य के विशेष राहत आयुक्त के साथ स्थिति की समीक्षा की. राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. एसआरसी कार्यालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. एसआरसी कार्यालय के मुताबिक, मलकानगिरी जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान औसतन 190 मिमी बारिश हुई है. उसके बाद नवरंगपुर में 70.1 मिमी और कोरापुट में 67.4 मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश मलकानगिरी जिले के खैरपुट ब्लॉक में 221.2 मिमी दर्ज की गयी है. इस जिले के चार प्रखंडों चित्रकोंडा, कोरकुंडा, खैरपुट और कलीमेला में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई है.

ओडिशा का आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से सड़क संपर्क बाधित

मलकानगिरी जिले में कई पुलों के ऊपर बारिश का पानी बहने से मलकानगिरी और कालीमेला, मोटू और कालीमेला तथा पड़ोसी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच सड़क संपर्क बाधित हो गया है. कन्याश्रम और चल्लागुडा पुल जलमग्न हो गये हैं और पोडिया-कलीमेला मार्ग प्रभावित हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से राज्य का संपर्क बाधित हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें