21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: दुकान व मकान से लाखों रुपयों की लूट, हमले में युवा व्यवसायी घायल

Jharsuguda News: विधायकपुरम में चार नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी से मारपीट की व उसकी दुकान व मकान में लूटपाट की.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा शहर के मुख्यमार्ग पर मनमोहन स्कूल के सामने स्थित विधायकपुरम में रहनेवाले युवा व्यवसायी मुकेश बुचवानी की दुकान व घर में बुधवार की रात 8:30 आठ बजे चार नकाबपोश डकैत अचानक घुसे और चाकू व भुजाली दिखा कर मुकेश को मारने की धमकी देने के साथ उस पर चाकू से वार उन्हें घायल कर दिया.

व्यवसायी और परिवार को बंधक बना की लूटपाट, जान से मारने की धमकी दी

अपराधियों ने दुकान से लाखों रुपये की नकदी लूटने के बाद मुकेश को दुकान के पीछे ही बने घर ले गये और उनकी पत्नी, पिता, बेटी आदि को एक जगह पर बांध दिया तथा अलमारी, संदूक आदि खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के गहने व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गये. जाते समय डकैतों ने मुकेश व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए चुप रहने को कहा. सभी डकैत चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे. डकैत एक आइ टेन वाहन में आये थे और मुकेश के घर के थोड़ा आगे कार को खड़ा कर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये.

व्यवसायी के हाथ में आयी है गंभीर चोट

डकैतों के जाने के बाद मुकेश ने घटना की खबर अपने परिजनों, परिचितों व पुलिस को दी. यह सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू की. साथ ही मुकेश को जिला अस्पताल भेज कर उसका इलाज कराया. डकैतों ने चाकू से हमला किया था, जिससे मुकेश के सीधे हाथ के पंजे में गंभीर चोट आयी है और पांच टांके लगे हैं. पुलिस ने मुकेश से पूरी घटना की जानकारी ली और डकैतों को पकड़ने के लिए रात में ही अपना अभियान शुरू कर दिया है. वहीं सुबह पुलिस की साइंटिफिक व फॉरेंसिक टीम तथा खोजी श्वान दस्ते ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की. पुलिस ने डकैतों द्वारा दुकान के काउंटर में छोड़ी गयी एक देसी बंदूक जब्त किया है.

सीसीफुटेज खंगाल रही पुलिस

झारसुगुड़ा एसपी गुंडाला रेड्डी राघवेंद्र ने कहा कि बुधवार की रात रात हमें डकैती की सूचना मिली. झारसुगुड़ा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी. हमने डकैतों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. हम आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel