27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: केंद्र व राज्य सरकार की मदद से झारसुगुड़ा बनेगा मुख्य आर्थिक केंद्र : धर्मेंद्र प्रधान

Jharsuguda News: दुलदुली महोत्सव के समापन समारोह का केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने जिले में विकास का वादा किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharsuguda News: जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दुलदुली महोत्सव के समापन समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि झारसुगुड़ा बहुत पुरानी सभ्यता और भाषा वाला जिला है. औद्योगिक रूप से समृद्ध इस जिले को प्रगति के पथ पर ले जाने के उद्देश्य से हम सभी को व्यक्तिगत स्तर पर जिम्मेदारी लेनी होगी. झारसुगुड़ा के कुछ क्षेत्रों, विशेषकर ब्रजराजनगर और लखनपुर ब्लॉक क्षेत्र के लोगों ने बार-बार विस्थापित होने के बाद भी जिले और राज्य के विकास में सहयोग का हाथ बढ़ाया है. इस औद्योगिक जिले को केंद्र और राज्य सरकार की मदद से एक प्रमुख आर्थिक केंद्र बनाना है.

दुलदुली महोत्सव के अवसर पर शुरू किये गये कार्यों का दिया ब्यौरा

मुख्य अतिथि प्रधान ने कहा कि झारसुगुड़ा जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर ओडिशा सरकार, ग्रामीण विकास एवं अन्य विभागों द्वारा 70 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है. जिला महोत्सव दुलदुली-2025 के अवसर पर एक मेगा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. जिला प्रशासन की ओर से एनएलसी तालबीरा सीएसआर कार्यक्रम के तहत पंचपाड़ा में असहाय बुजुर्गों के लिए नर्सिंग होम का उद्घाटन किया गया है. साथ ही एम्स फाउंडेशन द्वारा अंगदान शुरू किया गया है, जो स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि मैंने युवा अवस्था से ही झारसुगुड़ा को करीब से देखा है. झारसुगुड़ा की जनता के आशीर्वाद से आज यहां डबल इंजन की सरकार है.

कारखानों की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे

झारसुगुड़ा जिला अन्य जिलों से काफी आगे है. जिले में महिला सशक्तीकरण, उत्पीड़ित, वंचित, पिछड़ा वर्गों के विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. कोलाबीरा, लैयकरा समेत धान उत्पादक क्षेत्रों में सिंचाई को नियमित करना होगा. औद्योगिक कारखानों की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे. केंद्रीय मंत्री प्रधान ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि झारसुगुड़ा जिले में शांति बनाये रखने और भाईचारा को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी हम सभी की है. इस अवसर पर बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित, झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी, जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे,आइजी हिमांशु लाल, एसपी स्मित पी परमार आदि मंचासीन थे.

दुलदुली-2025 में संबलपुरी मिश्रित पोशाक प्रदर्शनी आयोजित

झारसुगुड़ा जिला महोत्सव दुलदुली- 2025 के चौथे दिन संबलपुरी मिश्रित पोषाक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका नाम ‘लहरमनी संबलपुर फ्यूजन’ था. इसमें कुल 16 जोड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शनी में संबलपुरी साड़ी समेत अन्य पारंपरिक पोशाक का प्रदर्शन किया गया. आलोकचंद्र पाणिग्राही के संयोजन में इस कार्यक्रम में पोषाक का डिजाइन गुड्डी साहू, नमिता राउत, आइ कौर ने किया. इसमें गोल्डन पटेल, प्रिया राय, राजेश पाढ़ी, प्रशांत नंद, शोभना सोहरा, पद्मनाभ माली, विवेकानंद मिश्रा, सुजाता मिश्रा, अहिल्या नायक, नलिनी प्रधान, श्वेता परिडा व लक्ष्मी प्रिया जेना ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel