Rourkela News :
एक कारोबारी के नाबालिग बेटे से छह लाख रुपये के जेवरात 80 हजार रुपये में खरीदने वाले टैक्सी स्टैंड इलाके में रहनेवाले राहुल किसान माली(25) को सेक्टर-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है. पुलिस ने उसके पास से जेवरात और कुछ नकदी भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक चोरी के एक मामले की जांच में जुटी सेक्टर-3 पुलिस को पता चला कि टैक्सी स्टैंड इलाके में रहनेवाले राहुल किसान माली(25) ने एक नाबालिग से छह लाख रुपये के जेवरात महज 80 हजार रुपये देकर खरीद लिये हैं. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पूरी हकीकत बयां की. गौरतलब है कि एक कारोबारी का शक्तिनगर इलाके में गैराज है. जहां पर उसने 20 अक्तूबर को कुछ जेवरात रखा था. इस बारे में उनके नाबालिग बेटे को पता चलने पर उसने जेवरात निकाल लिये थे. खोजबीन करने पर पर पता चला किसी को उसने जेवरात बेच दिये हैं. सेक्टर-3 पुलिस में घटना से संबंधित शिकायत की गयी थी जिसके बाद राहुल को पुलिस ने दबोच लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

