17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कृति व धरोहरों को बचाने में मानस परिषद की पहल सराहनीय : अतनु भौमिक

मानस परिषद की ओर से हनुमान वाटिका परिसर में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती सह भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें आरएसपी के डीआइसी ने परिषद के प्रयासों की सराहना की.

राउरकेला. हनुमान वाटिका परिसर में मानस परिषद् के द्वारा आयोजित गोस्वामी तुलसीदास की जयंती एवं भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न हो गया. समारोह में मुख्य अतिथि राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक एवं सम्मानित अतिथि डीआइजी नीति शेखर थे. श्रीरामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के जन्मदिवस पर हर साल यह समारोह मनाया जाता है तथा संक्षेप में उनकी जीवनी व लेखनी पर चर्चा होती है. कार्यक्रम का शुभारंभ मानस मंदिर में राम व सीता के पूजा अर्चना के साथ हुआ. संस्था के अध्यक्ष सियाकांत सिंह ने मुख्य अतिथि एवं सचिव राजकुमार शुक्ला ने सम्मानित अतिथि का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि अतनु भौमिक ने कहा कि उनका बचपन राउरकेला में व्यतीत हुआ है. संस्था के साथ राउरकेला संयंत्र का लंबा जुड़ाव रहा है. उन्होंने विजयदशमी के दिन नेहरू मैदान में होने वाले रावण दहन की यादें ताजा की जो कार्यक्रम पूर्व में परिषद् द्वारा वर्षों तक आयोजित होता रहा था.

गुरुप्रिया व कामेश्वर को मिला मानस रत्न सम्मान

सम्मानित अतिथि डीआइजी नीति शेखर ने कार्यक्रम की तारीफ की. अतिथियों ने कहा कि संस्था अपनी संस्कृति और धरोहरों को बचाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. समारोह में मानस रत्न सम्मान से गुरुप्रिया पंडा और कामेश्वर तिवारी को सम्मानित किया गया. जबकि उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशांत सेनापति को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. आरके द्विवेदी, भोला प्रसाद, बिट्टू त्रिवेदी, वशिष्ट राय एवं संध्या साहू को विशेष प्रोत्साहन सम्मान दिया गया. मंच संचालन ममता गौतम ने किया. सचिव राजकुमार शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

भजन संध्या में झूमे लोग

इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ. इसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभायी. संस्था की ओर से जीएन श्रीवास्तव, वेद प्रकाश तिवारी, सुरेंद्र पांडे, पीएन तिवारी, मुरली राव, महिराज साहू, प्रेम गुप्ता, भूषण त्रिवेदी, पवन श्रीवास्तव, त्रिलोकी पांडे, अजीत सिंह यादव, जय प्रकाश चौबे, रमेश दुबे, अखिल त्रिपाठी, नीलमणि द्विवेदी, जितेंदर पांडे, शेखर प्रसाद, ओपी सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel