14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: किसानों ने सिंदूरपंक चौक, बरेइपाली और धामा में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Sambalpur News: धान बेचने के लिए टोकन नहीं मिलने से नाराज किसानों ने संबलपुर जिले में तीन स्थानों पर एनएच जाम कर प्रदर्शन किया.

Sambalpur News: धान खरीद के लिए टोकन जारी करने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए किसानों ने शुक्रवार को संबलपुर के सिंदूरपंक चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, संबलपुर जिले के कई किसानों ने अपना धान बेचने के लिए पंजीकरण कराया है, लेकिन उनमें से कई को कथित तौर पर उनके टोकन नहीं मिले हैं. सैकड़ों किसानों ने इस स्थिति से नाखुश होकर इस मुद्दे के समाधान की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

एनएच पर दोनों ओर लगी वाहनों की कतार

किसानों के प्रदर्शन के कारण भारी ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे नेशनल हाइवे के दोनों ओर कई गाड़ियां फंस गयीं. सिंदूरपंक चौक के अलावा, सैकड़ों किसानों ने टोकन, बुनियादी ढांचा और धान खरीद के अलग-अलग मुद्दों को लेकर बरेइपाली और धामा के पास भी प्रदर्शन किया. सूचना पाकर सब-कलेक्टर और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारी किसानों को शांत कराने की कोशिश की. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, सैकड़ों किसानों ने बरगढ़ जिले के गुड़भागा इलाके के पास नेशनल हाइवे पर धान फैलाकर और सुखाकर विरोध प्रदर्शन किया था. उनका आरोप था कि मंडी के ठीक से काम न करने की वजह से वे मुश्किल में पड़ गये हैं. संबलपुर की बात करें, तो एनएच-53 पर जब किसान और पुलिस आमने-सामने आये, तो इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी. गुस्साए किसानों ने नेशनल हाइवे को ब्लॉक कर दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ भारी ट्रैफिक जाम लग गया.

किसानों की समस्याओं का शीघ्र हो समाधान : धर्मेंद्र प्रधान

राज्य में खरीफ सीजन में धान बेचने में आ रही किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ बातचीत कर शीघ्र समस्या सुलझाने का सुझाव दिया. समस्या को लेकर किसान सड़क पर कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे है. प्रशासन, किसान और मिलर्स के बीच चर्चा के बाद धान की बिक्री शुरू तो हुई, लेकिन फिर किसानों को टोकन मिलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर किसान सड़क पर उतरे हैं. आंदोलन की सूचना मिलने पर संबलपुर सांसद तथा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ फोन पर लंबी बात कर किसानों के समस्या पर चर्चा की और इसे शीघ्र सुलझाने का सुझाव मुख्यमंत्री को दिया. क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मानस रंजन बक्सी ने प्रेस बयान जारी कर इसकी सूचना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel