Rourkela News: राउकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल के नर्स प्रशिक्षण अनुष्ठान के विद्यार्थियों ने ओडिशा नर्सेज एवं मिडवाइफरी परीक्षा बोर्ड, भुवनेश्वर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आयोजित जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी कोर्स परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह पाठ्यक्रम तीन वर्ष की अवधि का है. सुश्री ज्योतिर्मयी पटनायक ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया है, निरोद कुमार पात्र 89.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि मोनालिसा पात्र 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही.
22 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये
कुल 55 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर डिस्टिंक्शन के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है. 32 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी प्राप्त की है, जबकि एक विद्यार्थी ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है. उल्लेखनीय है कि, नर्स प्रशिक्षण अनुष्ठान आइजीएच, राउरकेला की एक अग्रणी संस्थान है और 1963 से तीन वर्षीय नर्सिंग मिडवाइफरी (जीएनएम) पाठ्यक्रम चला रहा है, जिसमें वर्तमान में प्रति वर्ष 60 छात्र प्रवेश लेते हैं. तब से अब तक इसने लगभग 1500 प्रशिक्षित नर्सें तैयार की हैं, जो आज दुनिया भर में फैले अस्पतालों में सफलतापूर्वक सेवा दे रहे हैं, जिससे उनके पूर्व शिक्षण संस्थान का नाम रोशन हो रहा है.
अग्निशमन सेवा सप्ताह. शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अग्निशमन सेवा विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में इस्पात जनरल अस्पताल में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवा) जेबी पटनायक, अन्य वरिष्ठ डॉक्टर, अग्निशमन सेवा कर्मी, नर्सें और आइजीएच के कर्मचारी उपस्थित थे. ‘बचाव के लिए सेवा’ करने के आदर्श वाक्य के साथ काम करते हुए 15 अग्निशमन सेवा कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. उल्लेखनीय है कि 14 से 20 अप्रैल, 2025 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन विभाग की ओरसे अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.आरएसपी ने कौशल विकास प्रशिक्षण से दिव्यांग व्यक्तियों को बनाया सशक्त
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समावेशिता और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की एक उल्लेखनीय पहल में ‘दिव्यांग उम्मीदवारों के कौशल विकास प्रशिक्षण’ कार्यक्रम के लिए 5 लाख रुपये का वित्तीय प्रयोजन किया. सेंचुरियन विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आरएसपी के पार्श्वांचल क्षेत्रों से 10 दिव्यांग उम्मीदवारों को परिधान असेंबली और विनिर्माण उद्योग में आवश्यक कौशल से लैस करना था. छह महीने का कौशल विकास कार्यक्रम प्रतिभागियों को उद्योग-विशिष्ट तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाने, उन्हें रोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया था. 35 औद्योगिक मशीने, छह विशेष परिधान विभाग, बुनाई, कताई, कढ़ाई और परिधान परिष्करण तकनीकों के व्यावहारिक प्रशिक्षण और प्रदर्शन के माध्यम से लाभार्थियों ने अपनी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए बहुमूल्य विशेषज्ञता हासिल की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है