10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: हमें हमारी संस्कृति और विरासत से जोड़ती है हिंदी भाषा : कमल अग्रवाल

Rourkela News: राष्ट्रभाषा प्रचार एवं विकास संस्थान राउरकेला की ओर से दीपिका इस्पात शिक्षा सदन में हिंदी दिवस मनाया गया.

Rourkela News: राष्ट्रभाषा प्रचार एवं विकास संस्थान राउरकेला की ओर से दीपिका इस्पात शिक्षा सदन सेक्टर-18 राउरकेला में सोमवार को हिंदी दिवस समारोह मनाया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कृष्ण कुमार प्रजापति, विशिष्ट आमंत्रित अतिथि के रूप में आरएसपी के मुख्य महा प्रबंधक (नगर सेवा एवं सीएसआर) टीजी कानेकर, सम्मानित अतिथि विशिष्ट समाजसेवी एवं संस्थान के ट्रस्टी तथा संरक्षक कमल अग्रवाल, राउरकेला चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष सुनील कयाल व मुख्य वक्ता के तौर पर सुनीता अग्रवाल मनीला ने योगदान दिया.

राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है : केके प्रजापति

मुख्य अतिथि प्रजापति ने हिंदी दिवस समारोह मनाने की परंपरा पर अपनी बात रखी. उन्होंने हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान करने के साथ कहा कि राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है. वहीं सम्मानित अतिथि कमल अग्रवाल ने कहा कि हिंदी हमें हमारी संस्कृति और विरासत से जोड़ती है. यह भाषा हमें एकता के सूत्र में बांधती है और हमारी पहचान को विश्वभर में फैलाती है. हिंदी हमारी भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने का एक शक्तिशाली माध्यम है. सुनील कयाल ने भी हिंदी के भविष्य के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया. मुख्य वक्ता सुनीता अग्रवाल मनीला ने बच्चों को संबोधित किया. प्रारंभ में संस्थान के प्रबंधन न्यासी तथा सचिव डॉ जगन्नाथ दाश ने अतिथियों का परिचय कराया एवं हिंदी दिवस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. संस्थान के उपाध्यक्ष तथा ट्रस्टी प्रभात कुमार मिश्र ने स्वागत भाषण दिया.

विद्यार्थियों ने ओडिसी व संबलपुरी नृत्य की दी प्रस्तुति

विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत संगीत का गायन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की विद्यार्थियों द्वारा ओडिशी एवं संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया. अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका विजयिनी जेना ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अतिथियों ने पूर्व में आयोजित हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं हिंदी भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. अंत में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिशिर कुमार सामल, प्रशासक एसके मिश्रा एवं स्काउट शिक्षक एस सामल उपस्थित थे.

सुनीता अग्रवाल की पुस्तक ‘मेरे नजरिये से’ का विमोचन

राष्ट्रभाषा प्रचार एवं विकास संस्थान, राउरकेला के तत्वावधान में होटल मेफेयर (तुलिप हाल) में रविवार की शाम पुस्तक लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर सुनीता अग्रवाल (मनीला) को उनकी कृति ‘मेरे नजरिये से’ के लिए सम्मानित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता डॉ निवेदिता जेना ने योगदान दिया. मुख्य अतिथि ने सुनीता अग्रवाल को अलंकरण पत्र, उत्तरीय, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मानित अतिथि के रूप में संस्थान के ट्रस्टी तथा संरक्षक व चेंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष सुनील कयाल, स्थान के प्रबंधन न्यासी तथा सचिव डॉ जगन्नाथ दाश, आकाशवाणी तथा दूरदर्शन कलाकार शरत चंद्र पंडा, ट्रस्टी प्रभात कुमार मिश्र, राजकुमार अग्रवाल, अरविंद पांडे आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel