Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये. आरएसपी ने 17 सितंबर, 2025 को इस्पात जनरल हॉस्पिटल (आइजीएच) में स्वास्थ्य जांच शिविर और जागरुकता कार्यक्रम के साथ 16 दिवसीय देशव्यापी कार्यक्रम में भाग लिया. 18 सितंबर को इस अभियान के तहत आरएसपी के नर्स प्रशिक्षण संस्थान (एनटीआइ) में ‘किशोर स्वास्थ्य’ पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
किशोर स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जयंत कुमार आचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) एवं एनटीआइ प्रभारी डॉ सोनिया जोशी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बाल रोग) डॉ अर्चना बेहरा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ओएंडजी) डॉ मधुमिता साह, (कंसल्टेंट) डॉ दिव्या कुअर्दर, प्रधानाचार्य (एनटीआइ) विद्युत प्रभा गोथ, एनटीआइ के फैकल्टी और स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित थे. इस सत्र में संस्थान के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया. इस अवसर पर बोलते हुए डॉ आचार्य ने किशोर स्वास्थ्य, पोषण और मानसिक कल्याण के बारे में जागरुकता पैदा करने के महत्व पर जोर दिया, क्योंकि ये एक स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव तैयार करते हैं. सत्र विशेषज्ञों ने शारीरिक और भावनात्मक कल्याण सहित किशोर स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला, साथ ही इस विषय से संबंधित मिथकों को खत्म करने और कलंक को दूर करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
पोस्टर और प्रदर्शनी में संतुलित आहार के आवश्यक पहलुओं को प्रदर्शित किया
अगले दिन एनटीआइ में ‘संतुलित आहार’ पर एक और कार्यक्रम हुआ. एनटीआइ के बड़ी संख्या में छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. प्रतिभागियों ने पोस्टर और प्रदर्शनी के माध्यम से संतुलित आहार के आवश्यक पहलुओं को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर छात्रों ने ‘पोषण की कमी’ पर एक नाटक का मंचन किया. इस सत्र में जीवनशैली में बदलाव और स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने के महत्व पर प्रकाश डाला गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी और अन्य वरिष्ठ डॉक्टर इस अवसर पर उपस्थित थे. इससे पहले, 17 सितंबर, 2025 को एक स्वास्थ्य जांच शिविर और जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) तथा विभागाध्यक्ष (ओएंडजी) डॉ प्रतिभा षाड़ंगी और डॉक्टरों की टीम ने इस सत्र का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

