Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग ने गोपबंधु सभागार में ज्ञान मंच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण आयोजित किया. यह आयोजन हर दो महीने में होने वाले ज्ञान-साझाकरण पहल ‘आरएसपी ज्ञान मंच’ के तहत किया गया था, जिसका मकसद संयंत्र के कर्मचारियों के बीच सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देना, तकनीकी जागरुकता बढ़ाना, प्रबंधकीय और वैश्विक डोमेन पर जागरुकता बढ़ाना और सम्मिलित काम, प्रतिस्पर्धी भावना, अंतर-विभागीय संबंध और क्रॉस-फंक्शनल ज्ञान साझाकरण को मजबूत करना है.
28 टीमों ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में भाग लिया
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में कुल 28 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य थे. वरिष्ठ प्रबंधक (सीसीडब्ल्यू) कविता बिशोई ने क्विज मास्टर के तौर पर कमान संभाली और आयोजन को संचालित किया. कुल 50 सवालों के साथ दो राउंड थे. एक दिलचस्प और दिमाग को मजबूत करने वाली प्रतियोगिता के बाद सहायक महाप्रबंधक (कोक ओवं,) संपद मिश्रा और वरिष्ठ प्रबंधक (एनपीएम) अभिजीत पटनायक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता बने. दूसरा पुरस्कार दोनों एमटी(टी) आलोक यादव और अभिषेक तिवारी ने प्राप्त किया. ज्ञान मंच क्विज के इस संस्करण की थीम ‘गुणवत्ता प्रबंधन और प्रणाली’ थी. इस आयोजन को उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन- ज्ञानार्जन एवं विकास) केके जायसवाल ने समन्वित किया. मान्यता ढांचा के तौर पर, जीतने वाली टीम को 3000 रुपये (1500 रुपये प्रत्येक सदस्य) के साथ 250 रुपये मूल्य की किताबें प्रत्येक सदस्य को मिलेंगी, जबकि रनर-अप टीम को 2000 रुपये (1000 रुपये प्रत्येक सदस्य) के साथ 250 रुपये मूल्य की किताबें प्रत्येक सदस्य को मिलेंगी. पुरस्कार राशि सीधे विजेताओं के सैलरी अकाउंट में क्रेडिट की जायेगी.
एस-1 से ई-7 तक के सभी नियमित कर्मचारियों प्रतियोगिता में ले सकते हैं हिस्सा
खास बात यह है कि आरएसपी ज्ञान मंच ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा चलाया जाने वाला एक स्ट्रक्चर्ड, हर दो महीने में होने वाला प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम है, जिसे आरएसपी और दूसरी सेल इकाई के पैनलबद्ध क्विज मास्टर्स की मदद से चलाया जाता है. यह एस-1 से ई-7 तक के सभी नियमित कर्मचारियों के लिए खुला है, जिसमें दो सदस्यों वाली टीम को मौके पर ही रजिस्टर करने की इजाजत है. टीमों को बाद के संस्करण में पार्टनर बदलने की आजादी है, हालांकि जीतने वाली युगल जोड़ी को एक वित्तीय वर्ष में सिर्फ दो बार दोहराने की इजाजत है. क्विज में फाइनलिस्ट को शॉर्ट लिस्ट करने के लिए एक ऑनलाइन शुरुआती राउंड होता है, जिसके बाद एक पावर प्वाइंट- आधारित, दृश्य-श्रव्य और परस्पर संवादात्मक फाइनल राउंड होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

