Rourkela News :
उदितनगर में ओरामपाड़ा टावर गली में स्थित एक मूढ़ी फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह आग लग गयी. आशंका है कि लकड़ी की आग से यह फैली जिसके बाद पूरे फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. आग लगने से फैक्ट्री के अंदर रखे सामान, कच्चा माल और तैयार सामान जल कर खाक हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल वाहिनी टीम घटनास्थल पर पहुंची. दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया. गनीमत यह थी कि हादसा सुबह के समय हुआ और इलाके में ज्यादा चहल-पहल नहीं थी.घनी आबादी के बीच स्थित है फैक्ट्री:
स्थानीय लोगों के मुताबिक मूढ़ी फैक्ट्री का मालिक आनंद कुमार है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में फैक्ट्री की इजाजत पर्याप्त फायर सेफ्टी के बगैर कैसे दी गयी इस दिशा में जांच होनी चाहिए. आग लगने की घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

