10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : राजगांगपुर में आठ दिवसीय गणेशोत्सव का विसर्जन शोभायात्रा के साथ हुआ समापन

Rourkela News : राजगांगपुर में कड़ी सुरक्षा केबीच विसर्जन शोभायात्रा के साथ आठ दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हो गया.

Rourkela News : राजगांगपुर में आठ दिवसीय गणेशोत्सव का समापन गुरुवार को विसर्जन शोभायात्रा के साथ हो गया. इस दौरान ‘गणपति अपने गांव चले कैसे हम को चैन पड़े’ तथा ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष तू जल्दी आ’ के जयघोष से शहर की सड़कें गुंजायमान रहीं. शहरवासियों ने पूजा-अर्चना कर गणपति देव को विदाई दी.

200 से अधिक छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया

महाराष्ट्र की तर्ज पर होने वाला यह गणेशोत्सव 27 अगस्त को प्रारंभ हुआ था. शहर में गुरुवार को 200 से अधिक छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. दो बजे ही अचानक बारिश के कारण शोभायात्रा तय समय से एक घंटे देर से तीन बजे प्रारंभ हुई. महाराष्ट्र के वर्धा से आयी ढोल-ताशा पार्टी द्वारा बजायी जा रही धुन के साथ श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के नेतृत्व में यह यात्रा निकली. इसके पीछे 20 से अधिक क्लबों की प्रतिमाओं सहित अन्य छोटी प्रतिमाएं शोभायात्रा में शामिल हुईं. सभी क्लबों द्वारा प्रतिमा को सजाया गया तथा कोई डीजे की धुन पर, तो कोई छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र से आयी ढोल, नगाड़ा, ताशा सहित अन्य टीमों द्वारा बजायी जा रही धुन पर नाचता-गाता नजर आया. सभी क्लबों के सदस्य एक ही प्रकार की वेश-भूषा में नजर आये. बच्चे, युवा, महिलाएं तथा युवतियां सभी अलग-अलग धुनों पर नाचते-गाते अपने प्रिय देव को विदा करते नजर आये. समाचार लिखे जाने तक शोभायात्रा सुभाष चौक पहुंची है तथा रात 10:00 बजे तक विसर्जन शोभायात्रा समापन होने की उम्मीद है. शोभायात्रा के रास्ते में शहीद चौक पर रेलवे लाइन के दूसरी तरफ की प्रतिमाएं तथा सुभाष चौक पर मिशन हाता, बारु पाड़ा, आइटी कॉलोनी की प्रतिमाएं शामिल हुईं.

डीआइजी और एसपी ने 25 प्लाटून पुलिस बल के साथ संभाली सुरक्षा-व्यवस्था

विसर्जन शोभायात्रा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. खुद पश्चिमांचल डीआइजी बृजेश राय तथा सुंदरगढ़ आरक्षी अधीक्षक अमृतपाल कौर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते दिखे. बुधवार शाम को भी दोनों अधिकारियों ने राजगांगपुर में घंटों कैंप कर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी. साथ ही उनके नेतृत्व में पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया था. आज की यात्रा के लिए इन दोनों आला अधिकारियों सहित दो अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक, छह डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर, करीब 30 सब इंसपेक्टर, 65 एएसआइ, 100 से अधिक कांस्टेबल-हवलदार तथा 25 प्लाटून पुलिस बल की तैनाती थी. सभी छोटे-बड़े क्लबों सहित शहर के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों तथा चर्च में पुलिस बल की तैनाती थी.

सीसीटीवी कैमरे से रखी गयी शोभायात्रा पर नजर, चार मजिस्ट्रेट रहे नियुक्त

शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से पूरी शोभायात्रा पर नजर रखी जा रही थी. उप जिलापाल सहित जिला प्रशासन के अनेक अधिकारी सुभाष चौक पर कैंप किए हुए थे. चार मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी थी. श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में निकली इस शोभायात्रा में पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, समिति के सदस्य राजेश गाड़ोदिया, राजेंद्र अग्रवाल, सुरेश जोशी, हरिकिशन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, शेखर दाहिमा, संजय छापरिया, दिनेश पुरोहित, नवीन अग्रवाल, सुनील टिबड़ेवाल, हेमंत अग्रवाल, सुरेश पुरोहित, रामौतार अग्रवाल, नगरपाल माधुरी लुगून, उप नगरपाल मो इरफान, भाजपा अध्यक्ष राजन सोनी, बीजद के अमरेश पंडा, राजेंद्र बेहरा प्रमुख उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel