18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sambalpur News: अंतर जिला चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, नौ बाइक बरामद

Sambalpur News: कुचिंडा पुलिस की स्पेशल टीम ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नौ बाइक बरामद हुई है.

Sambalpur News: बाइक चोर गिरोह के चार शातिरों को कुचिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह अलग-अलग जिलों में सक्रिय था और लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. एसडीपीओ अमिताभ पंडा ने गुरुवार सुबह कुचिंडा थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुचिंडा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती वारदात को देखते हुए एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था. विभिन्न मामलों की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने चोरी की नौ बाइक को बरामद किया. टीम ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों कुचिंडा थाना कुड़ापड़ा गांव के नरेंद्र सुनानी (22), लसा गांव के मुकेश्वर देहरी (24), झारसुगुड़ा जिला बड़माल थाना अंतर्गत रामपुर गांव के मनोज पंचम (32) और चोरी के बाइक खरीदने वाला कुचिंडा थाना क्षेत्र के तिहाड़ीपाली गांव निवासी सुजल पटेल (26) को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद चारों को अदालत में पेश कर दिया गया है.

कुचिंडा थाना में तीन और ठेलकोई में दो मामले हुए थे दर्ज

कुचिंडा थाना अंचल से चोरी हुई तीन टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, ठेलकोई अंचल से चोरी होंडा यूनिकॉर्न, होंडा सीडी 110 बरामद की गयी है. वहीं अन्य चार बाइक यामाहा आर-15, काले रंग की टीवीएस अपाचे, होंडा सीडी 110, हीरो होंडा स्मार्ट के मालिकों की जांच पड़ताल चल रही है. बाइक चोरी को लेकर कुचिंडा थाना में तीन और ठेलकोई थाना में दो मामले दर्ज हुए थे. सब इंस्पेक्टर अमर होता और एएसआइ सोमनाथ बिस्वाल स्पेशल टीम में शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुचिंडा थाना अधिकारी बामदेव खंडुआल भी उपस्थित रहे.

राउरकेला : वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, दो बाइक व दो स्कूटी बरामद

उदितनगर पुलिस ने दो पहिया वाहन की चोरी में संलिप्त एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की दो बाइक व दो स्कूटी बरामद हुई है. आरोपी की पहचान मधुसूदनपाली के तेलुगुपाड़ा निवासी टिंकू साहू (20) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, उदितनगर थाना अंचल में विगत कई दिनों से वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे थे. इसकी शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. जांच के दौरान इस चोरी में संलिप्त टिंकू साहु (20) को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उदितनगर थाना में केस संख्या 422/24 यू/एस 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है. टिंकू साहू को गुरुवार को कोर्ट चालान किये जाने के बाद जेल भेजे जाने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें