Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के लिए बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम के गेट नंबर-2 के पास जमा हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रवि राय, अजय यादव, आदित्य साहू और सोनू सिंह के रूप में हुई है. उनके पास से तलवार, चाकू आदि बरामद किये गये हैं. चारों को ,सोमवार को अदालत में पेश किया गया है.
चारों के आपराधिक रिकॉर्ड खगाल रही पुलिस
प्लांट साइट पुलिस के मुताबिक, रविवार रात को पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली कि स्टेडियम के गेट नंबर-2 के पास कुछ संदिग्ध युवकों की गतिविधियां देखी गयीं. जिसके बाद तत्काल टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी. चारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को दबोच लिया. पुलिस के अनुसार, यह चारों युवक लाला उर्फ आलोक गर्डिया नामक एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. आलोक की तलाश चल रही है. चारों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है. पता चला है कि प्लांट साइट सहित अन्य थानों में आरोपियों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं.
जराईकेला में अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार
बिसरा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अपराध की योजना बनाते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों के पास से पुलिस को हथियार भी मिले हैं. सोमवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, 23 नवंबर की रात बिसरा इलाके में शाम की पेट्रोलिंग की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि दुर्गा मुंडा के नेतृत्व में कुछ असामाजिक तत्व, घातक हथियारों के साथ जराईकेला इलाके में डकैती की योजना बनाने के लिए कुंडापोश पुल के नीचे इकट्ठा हुए हैं. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया. लेकिन अपराधियों ने पुलिस को देख लिया था और अंधेरे का फायदा उठाकर इधर-उधर भागने लगे. हालांकि पुलिस ने सावधानी से उनमें से तीन लोगों को पकड़ लिया. बाकी मौके से भाग निकले. आरोपियों की पहचान प्रकाश ओराम (19), निगम कुंभार (30) और राम मुंडा (28) के रूप में हुई है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दुर्गा मुंडा के साथ मिलकर जराईकेला इलाके में डकैती करने के लिए हथियारों से लैस होकर इकट्ठा हुए थे. तीनों के पास से पुलिस को लोहे के दो बिल हॉक (कटूरी), लोहे की दो रॉड, एक चाकू, एक कुल्हाड़ी और एक टॉर्च बरामद हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

