Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक में भीकमपाली स्थित उत्कल ग्रामीण बैंक में 21 जुलाई को दिनदहाड़े हुई डकैती का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अंतरराज्यीय डकैतों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार, मोबाइल फोन व अन्य सामान जब्त किया गया है.
21 जुलाई को हुई थी घटना, बैंक मैनेजर ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
जिला पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आइजी हिमांशु लाल और एसपी स्मित पी परमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर राज्य में पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है, जिसके तहत जिले में भी विशेष पुलिस टीम का गठन कर गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. एसपी स्मित पी परमार ने बताया कि भीकमपाली उत्कल ग्रामीण बैंक में 21 जुलाई को डकैती की शिकायत ब्रांच मैनेजर मनोरंजन जेना ने दर्ज करायी थी. इसके बाद हमारी टीम ने छत्तीसगढ़, झारखंड सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में दबिश दी और अंततः चार डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
अंचल की रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम
इनके पास से एक देशी माउजर व पांच कारतूस, दो देशी पिस्तौल व आठ गोली, दो मोटर साइकिल एवं 42 हजार रुपये नगद बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि ये सभी अंतरराज्यीय डकैत हैं, जो डकैती से पहले अंचल की रेकी कर पूरी जानकारी जुटाकर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस आगे की जांच कर रही है और चारों को रिमांड में लेकर इस घटना में और कौन लोग संलिप्त थे, उनकी जानकारी जुटाने में लगी है. एसपी ने रेंगाली थाना के एसआइ समरेंद्र नायक की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास और सुझबूझ से पुलिस टीम डकैतों को पकड़ने में सफल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

