19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री देवाशीष नायक

बीजद छोड़ कर कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री देवाशीष नायक ने शनिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. जाजपुर की बरी सीट से टिकट नहीं मिलने से वे नाराज थे.

भुवनेश्वर. पूर्व मंत्री देवाशीष नायक शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. कुछ दिन पूर्व वह बीजद छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे. आज उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी डॉ अजय कुमार व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक की उपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा. उल्लेखनीय है कि कभी नवीन पटनायक के काफी करीबी रहे देवाशीष नायक को पिछली बार जाजपुर जिले की बरी विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया था. इस बार भी जब उन्हें लगा कि बीजद उन्हें टिकट नहीं दे रही है, तो वह भाजपा में शामिल हो गये थे. गुरुवार को भाजपा ने जाजपुर की बरी सीट के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा की. पार्टी ने देवाशीष नायक को टिकट नहीं दिया. इसके बाद श्री नायक नाराज हो गये और शुक्रवार को कहा था कि वह निर्दलीय चुनाव लडे़ंगे, लेकिन आज वह कांग्रेस में शामिल हो गये हैं.

कांग्रेस ने ओडिशा में चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ओडिशा में आम चुनाव में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. कांग्रेस ने इस 40 सदस्यीय सूची में केंद्रीय नेतृत्व समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है. इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी अजय कुमार, पीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक, विधायक नरसिंह मिश्रा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सचिन पायलट और अलका लांबा शामिल हैं. इसी तरह, कांग्रेस के पास कन्हैया कुमार, मीनाक्षी नटराजन, गिरिधर गमांग, प्रसाद हरिचंदन, जयदेव जेना, निरंजन पटनायक, किशोर पटेल, रामचंद्र खुंटिया, भक्त चरण दास, सुशीला तिरिया, श्रीकांत जेना, पंचानन कानूनगो, जगन्नाथ पटनायक, सरत राउत, विजय कुमार पटनायक, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल, संदीप साहू, दनसारी अनसूया, शिवानंद राय, विश्वरंजन मोहंती, मीनाक्षी वाहिनीपति, रंजीत पात्रा, जयराम पांगी, क्रिस्टोफर तिलक और मोहम्मद शाहनवाज शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel