Rourkela News: राउरकेला में हवाई सेवाएं एक बार फिर से ठप हो गयी हैं. एलायंस एयर द्वारा संचालित उड़ानें पिछले डेढ़ महीने से बंद हैं. राउरकेला से भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए उड़ानें नियमित रूप से नहीं चल रही हैं. इसे लेकर एलायंस एयर की अकुशलता को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है. कंपनी के पास पर्याप्त विमान नहीं हैं और जो विमान हैं वे पूर्वी भारत के राज्यों में तैनात हैं. इसके अलावा कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, जिससे उड़ान सेवाओं के भविष्य को लेकर संदेह पैदा हो गया है.
पहले एक, फिर 15 अगस्त और अब एक सितंबर से सेवाएं नियमित होने की घोषणा की
इससे पहले कहा गया था कि उड़ान सेवाएं एक अगस्त से शुरू होंगी, फिर 15 अगस्त से शुरू होने की बात कही गयी थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि उड़ानें एक सितंबर से शुरू होंगी. इस बीच यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.पहले कहा गया था कि राउरकेला से भुवनेश्वर या राउरकेला से राउरकेला-भुवनेश्वर के लिए उड़ानें फिर से शुरू होंगी. लेकिन एलांयस एयर का यह दावा झूठा साबित हुआ है क्योंकि हाल ही में जारी शेड्यूल में इस रूट पर 31 अगस्त तक उड़ानें संचालित नहीं होने का उल्लेख है, जबकि एक सितंबर से हवाई सेवाओं के फिर से शुरू होने की कोई ठोस जानकारी नहीं है. विदित हो कि काफी मांग के बाद सात जनवरी, 2023 से राउरकेला के लिए उड़ान सेवा शुरू हुई. लेकिन यह कभी भी 100 प्रतिशत सेवा प्रदान नहीं कर पायी है, जिसके परिणामस्वरूप यात्रियों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका एकमात्र कारण फ्लाइट ऑपरेटर है.
राज्य सरकार ने एएआइ का कराया ध्यानाकर्षण
राज्य सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) का ध्यान इस मामले में आकर्षित किया है. 13 मार्च को राज्य के वाणिज्य और परिवहन विभाग ने इस मार्ग पर उड़ान सेवा प्रदान करने के लिए एक विज्ञापन नोटिस जारी किया था. अब देखना यह है कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है. उड़ान सेवाओं के बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें अपनी यात्रा की योजना बनाने में मुश्किलें आ रही हैं और वे अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. एलायंस एयर की मनमानी के कारण राउरकेला में हवाई सेवाएं ठप हो गयी हैं. राज्य सरकार और एएआइ को इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाने की जरूरत है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

