Sambalpur News: कुचिंडा अनुमंडल तथा पड़ोसी झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ जिला के विभिन्न थाना अंचल से ट्रांसफॉर्मर क्वॉयल, बिजली के तार, विद्युत उपकरण, निर्माण सामग्री आदि की चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह के पांच सदस्यों को कुचिंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार देर शाम अदालत में पेश किया है. पुलिस आरोपियों के पास से 10 क्विंटल बिजली के तार, बड़ी मात्रा में सेंट्रिंग समान, तांबे के तार और अन्य सामान जब्त किये हैं.
आरोपियों में उत्तर प्रदेश का युवक भी शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और कुचिंडा के रामजी पाड़ा में रहने वाले एक गुपचुप विक्रेता सुशील कुमार पांडे, सुंदरगढ़ जिला सदर थाना टांगरमुंडा गांव के मिनकेतन ओराम (24), जमनकिरा थाना बड़खलिया गांव के त्रिनाथ खिचड़ी (30), लक्ष्मी छेड़िया (27) और कुचिंडा थाना लिपिइकानी के हरेश किसान (25) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 10 क्विंटल बिजली के एल्युमीनियम तार, तीन किलो तांबा तार, तीन बाइक, तीन पाइप कटर, हैंड ग्लोब और अन्य सामान जब्त किया है. कुचिंडा एसडीपीओ प्रदीप कुमार दास ने शनिवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की.
संबलपुर, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ में सक्रिय था गिरोह
कुचिंडा, जमनकिरा, बामड़ा ब्लॉक समेत पड़ोसी झारसुगुड़ा जिला के लैयकेरा, कोलाबिरा अंचल से विगत कुछ महीनों से लगातार बिजली के खंभे से तार चोरी, ट्रांसफॉर्मर से क्वॉयल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. बहुत से कंस्ट्रक्शन ठेकेदार के कैंप से सेंटरिंग का समान भी लगातार चोरी हो रहा था. संबलपुर एसपी मुकेश भामू ने कुचिंडा एसडीपीओ प्रदीप दास की अगवाई में कुचिंडा थाना अधिकारी बामदेव खंडुआल, सब इंस्पेक्टर अमर होता, लवली प्रधान, एएसआइ सोमनाथ बिस्वाल को लेकर एक पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था. जांच टीम ने चोरी में संलिप्त अंतर जिला गिरोह के सदस्यों का पता लगाया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया इस गिरोह में 12 से ज्यादा लोग शामिल है. चोरी के वारदात में शामिल मास्टरमाइंड कुचिंडा का कबाड़ीवाला मनोज राय और अन्य लोग फरार है. इनलोगों को दबोचने पुलिस विभिन्न स्थानों में दबिश दे रही है.मनोज और सुशील बनाते थे योजना, दिन में रेकी कर रात में करते थे चोरी
एसडीपीओ दास ने बताया यह गिरोह पिछले 5-6 महीने से विभिन्न स्थानों में चोरी के घटनाओं को अंजाम दे रहा था. चोरी को लेकर विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. गुपचुप विक्रेता सुशील पांडे और कुचिंडा का कबाड़ीवाला मनोज राय चोरी की योजना बनाते थे. ये लोग चोरी को अंजाम देने के लिए 4-5 लोगों को बुलाकर इनके रहने खाने की व्यवस्था करते थे. ये लोग दिन में रेकी करते थे और रात को चोरी करते थे. तीन मई को महुलपाली थाना सागरपाली गांव से 120 सेंटरिंग प्लेट, नौ जून को कुंतराबहाल गांव से लोहे की पाइप और सेंटरिंग प्लेट चोरी की. कुचिंडा थाना सुवर्णपाली और सान जटियापाली गांव से ट्रांसफॉर्मर और तांबे के तार, बरघाट गांव से ट्रांसफॉर्मर क्वॉइल, झारसुगुड़ा जिला के लैयकेरा थाना अंतर्गत जामकानी और साहसपुर गांव से बिजली के तार चोरी करने की बात आरोपियों ने कबूल की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

