Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पिस्तौल, लोहे की तीन तलवार, एक भुजाली बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की रात प्लांट साइट थाना के एसआइ बीबी खटेई अपनी टीम के साथ नाइट पेट्रोलिंग पर निकले थे. उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली कि डकैती की योजना बनाने के लिए कुछ युवक बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम के गेट नंबर-02 के पास इकट्ठा हुए हैं. उनके पास हथियार भी हैं.
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं मामले
पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी कर गोपबंधुपाली निवासी करण केरकेट्टा (26), महताब रोड निवासी मो जलील (30), महताब रोड आरडीए बिल्डिंग निवासी मो साहिद ( 19), महताब रोड धोबीघाट निवासी श्रवण कुमार उर्फ श्रवण ( 19) और मधुसूदनपाली तेलगुबस्ती के मूल निवासी तथा वर्तमान झीरपानी थाना अंचल के शक्तिनगर का निवासी टिंकू साहू (20) को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ अलग-अलग थाना में मामले दर्ज हैं.
बंडामुंडा : 720 किलाे स्क्रैप के साथ ऑटोरिक्शा जब्त, एक गिरफ्तार
बंडामुंडा पुलिस ने गुरुवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्क्रैप लदा ऑटोरिक्शा जब्त किया है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि डीजल कॉलोनी से राउरकेला की ओर जा रही एक ऑटो में भारी मात्रा में लोहे का स्क्रैप अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है. बंडामुंडा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने डीजल कॉलोनी और राउरकेला के बीच मुख्य सड़क पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ऑटो की जांच की गयी, जिसमें करीब 720 किलो स्क्रैप पाया गया. पुलिस ने तुरंत ऑटो को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस फिलहाल स्क्रैप के अवैध कारोबार से जुड़े मामले की जांच कर रही है.ब्राह्मणी तरंग : अवैध गिट्टी लेकर जा रहे तीन वाहन जब्त
ब्राह्मणी तरंग पुलिस ने अवैध रूप से गिट्टी (मेटल चिप्स) लेकर जा रहे तीन वाहनों को जब्त किया है. गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस ने कलुंगा-गोइभंगा रोड पर गश्त के दौरान इन वाहनों को पकड़ा. गिट्टी या पत्थरों के परिवहन से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं होने के कारण इन्हें जब्त कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

