Rourkela News : ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में गुरुवार सुबह दक्षिण पूर्व रेलपथ चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत सुनाखान और सागरा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया. वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
रेलवे और वन विभाग के अधिकारी कर रहे जांच
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना राउरकेला वन प्रभाग के राजगांगपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सुनाखान और सागरा रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन में खूंटा नंबर 453/23/25 के पास हुई. अधिकारियों ने बताया कि पटरी पर हाथी के गिर जाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गयी. रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो करीब 40 वर्षीय मादा हाथी जीवित थी. क्रेन की मदद से घायल हाथी को पटरी से उठाने के बाद सगरा लाया गया. उसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. हादसे के कारण इस रेलमार्ग पर ट्रेन यातायात बाधित हो गया. केवल थर्ड लाइन में ट्रेनों का आवागमन हुआ. डाउन लाइन पूरी तरह बंद रही. बामड़ा वाइल्डलाइफ रेंजर दीपक महानंद, डीएफओ विक्रम देव पटनायक मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की.
12 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित
चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनाखान-सागरा के बीच गुरुवार को भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत के बाद अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. अप व डाउन लाइन में आ रही 12 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित रहा.
विभिन्न स्टेशनों में रोकी गयीं ट्रेनें
अप लाइन :
राजगांगपुर में 22358 गया-मुंबई एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कालुंगा में 12130 आजाद-हिंद एक्सप्रेस, बंडामुंडा में 18005 संबलेश्वरी एक्सप्रेस, मनोहरपुर से आगे 12834 हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मनोहरपुर में 12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को रोका गया.डाउन लाउन :
एसएनएक्स में 02832 भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल, बामड़ा में 18108 जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस, झारसुगुड़ा में 18118 गुणुपुर-राउरकेला राज्यरानी एक्सप्रेस, दघोरा में 12833 अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एचजेआर में 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस, संबलपुर जंक्शन में 18452 तपस्विनी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

