Rourkela News: शहर के अलग-अलग स्थानों पर बुद्धि के देवता विघ्न विनाशक भगवान गणेश की पूजा को लेकर भक्ति, उत्साह व उमंग का माहौल है. भव्य पंडालों में विघ्नहर्ता की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जा रही है. सुबह से ही लंबोदर की पूजा-अर्चना को पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. वहीं शाम के समय भगवान का दर्शन करने के साथ अलग-अलग पंडालों के पास लगे मीना बाजार व मेला में घूमने के लिए लोग पहुंचे.
सिविल टाउनशिप में गंगाजल से भगवान के अभिषेक की है व्यवस्था
सिविल टाउनशिप में भेषज पटेल अस्पताल के पास कल्याण मंडप में गणेश पूजा कमेटी की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी-बनारस घाट की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां पर प्रत्येक दिन गंगा आरती से लेकर भगवान का जलाभिषेक गंगाजल से करने की व्यवस्था भक्तों के लिए की गयी है. यहां पर मेला भी लगाया गया है. वहीं बसंती कॉलोनी हेल्पेज क्लब की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. साथ ही यहां पर मेला भी लगा है.
मीना बाजार में लोग जमकर कर रहे मस्ती
इसके अलावा बसंती यूथ क्लब, बसंती कॉलोनी डीएवी चौक के पास, छेंड कॉलोनी वीएसएस मार्केट परिसर, केसरीनगर, राउरकेला डेली मार्केट राउरकेला नवयुवक संघ, उदितनगर पेट्रोल पंप के पास चित्रांजलि पूजा समिति, लाल बिल्डिंग गली शिवाजी मार्ग में शिवाजी युवा संघ, डीएवी स्कूल लेन, महताब रोड गंजाम बस्ती के अलावा इस्पातांचल के सेक्टर-18 डेली मार्केट, सेक्टर-16 ई-ब्लॉक, सेक्टर-7 ई-ब्लॉक, सेक्टर-14, सेक्टर-8, पानपोष चौक, ओल्ड स्टेशन रोड के अलावा अन्य कई स्थानों पर पंडाल बनाकर पूजा की जा रही है. हेल्पेज क्लब की ओर से भव्य पंडाल, चित्रांजलि पूजा समिति की ओर से केजीएफ-3 फिल्म के जहाज का मॉडल, केसरी नगर में मोर के पंखों से बना पंडाल, छेंड कॉलोनी वीएसएस मार्केट के पास कमल के फूल पर बैठी मां लक्ष्मी के मॉडल का पंडाल, डीएवी चौक पर कटक रेलवे स्टेशन के प्रतिरूप का पंडाल तथा शिवाजी मार्ग में खाटू श्याम मंदिर के तोरण द्वार के माॅडल का पंडाल भक्तों में आकर्षण का केंद्र बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

