Rourkela News : बंडामुंडा पंचायत के ऊपर बहाल क्षेत्र में रविवार की शाम 7 बजे 18 हाथियों का झुंड नुआटोली गांव में घुस आया. हाथियों को गांव की ओर आता देख ग्रामीण घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ने का प्रयास शुरू किया.
नॉर्थ चिरुबेड़ा जंगल की ओर खदेड़े गये हाथी : हाथियों का झुंड शाम के समय नुआटोली जंगल से निकलकर ऊपर बहाल गांव पहुंचा था. इसके बाद ऊपर बहाल से होते हुए हाथी डुमेरमुंडा की ओर बढ़े और रात करीब 12 बजे बंडामुंडा श्मशान घाट के पास पहुंचे. यहां से हाथियों का झुंड प्रेमनगर की दिशा में बढ़ते हुए रेल लाइन पार कर आगे निकल गया. हालांकि कुछ समय बाद झुंड वापस लौटने लगा. इसके बाद वन विभाग की टीम ने उन्हें नॉर्थ चिरुबेड़ा जंगल की ओर खदेड़ दिया. इस दौरान किसी प्रकार की जान-माल की नुकसान की सूचना नहीं है.रेल प्रशासन हुआ अलर्ट, अस्थायी तौर पर ट्रेनों का परिचालन रोका :
हाथियों के आने की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर डाउन ज्वाइंट लाइन पर चल रही ट्रेन नंबर 22844 बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को ए केबिन में रात करीब 11 बजकर 12 मिनट पर रोक दिया गया, जिससे इस रूट पर ट्रेन परिचालन अस्थायी रूप से ठप हो गया. इसी तरह ट्रेन नंबर 18030 मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस को मनोहरपुर स्टेशन पर रात करीब 11 बजकर 33 मिनट पर रोका गया, जबकि ट्रेन नंबर 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर को नुआगांव स्टेशन पर रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर रोका गया. करीब दो घंटे तक ट्रेनों को एहतियातन रोके रखने के बाद, क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने और हाथियों के सुरक्षित क्षेत्र में चले जाने की पुष्टि होने पर रेलवे विभाग ने पूरी सतर्कता बरतते हुए सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू कराया.लोगों में भय का माहौल :
क्षेत्र में हाथियों की लगातार आवाजाही से लोगों में भय का माहौल है. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

