13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: उधार के रुपये नहीं लौटाने पर हुई थी युवक-युवती की हत्या, आठ आरोपी गिरफ्तार

Sambalpur News: बलांगीर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि उधार के पैसे नहीं लौटाने पर युवक-युवती की हत्या की गयी.

Sambalpur News: बलांगीर जिला के पुईंतला थाना अंतर्गत आटगां ऊपरझर सड़क के पास टंडामुंडा जंगल में 23 अक्तूबर की रात एक युवक और एक युवती की हत्या के मामले में बलांगीर पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हत्याकांड में इस्तेमाल की गयी कार, स्कूटी, पिस्टल, दो कारतूस, रक्त से सने कपड़े, 10 मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद हुई है. उत्तरांचल आइजी हिमांशु लाल और संबलपुर एसपी ऋषिकेश खिलारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. बताया गया कि पिछले गुरुवार को एक युवक-युवती की रक्तरंजित लाश उपरोक्त जंगल में मिली थी. दोनों का परिचय नहीं मिला था. एक टूटे हुए मोबाइल से पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरुआत की थी. जांच के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया था. टीमों ने राज्य और राज्य के बाहर जाकर जांच की थी. सीसीटीवी और मोबाइल में मिले तथ्य के आधार पर जांच का सिलसिला आगे बढ़ा. जांच के दौरान मृतकों की पहचान झारखंड राज्य के बोकारो शहर निवासी जावेद अली और पलक मिश्रा के तौर पर हुई थी. घटना के दो दिन बाद बुर्ला अस्पताल से हत्याकांड में उपयोग हुई वेरना कार को पुलिस ने जब्त किया था.

बलांगीर के लक्ष्मीनगर में छिप कर रह रहा था जावेद

जांच के दौरान पुलिस को जावेद के जमीन माफिया होने और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि होने की बात पता चली थी. बोकारो का आशुतोष गौतम उर्फ बबलू जमीन कारोबारी था और आपराधिक गतिविधि में भी शामिल रहता था. मृतक जावेद बबलू के लिए भी काम करता था. कुछ माह पूर्व जावेद ने बबलू से सात लाख रुपये लिये थे. लेकिन जावेद रुपये लौटाने में आनाकानी कर रहा था. वहीं जावेद बलांगीर महालक्ष्मी नगर में राजेंद्र सेठ के घर में छिप कर रह रहा था. रुपया वापस नहीं मिलने पर बबलू ने जावेद को रास्ते से हटाने का मन बनाया और 23 अक्तूबर को बोकारो के गौरव तिवारी और चंदन प्रसाद के साथ बलांगीर पहुंचा. जावेद व पलक के किराये के मकान में पहुंच कर रुपया लौटाने को कहा और दोनों को प्रताड़ित किया था. रुपया मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिखने पर बबलू ने दोनों को मारने का प्लान बनाया. दोनों को एक कार से टुंडामुंडा जंगल के पास ले गये. वहां गला रेतकर हत्या करने के बाद लाश को जंगल में फेंककर फरार हो गये थे.

हत्याकांड का मास्टरमाइंड बोकारो का आशुतोष गौतम भी गिरफ्तार

इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी बोकारो शहर का आशुतोष गौतम उर्फ बबलू किल्लो, गौरव कुमार तिवारी, चंदन कुमार व कौशल बिहारी, बिहार के औरंगाबाद का बादल कुमार, राजीव गौतम, विशाल कुमार उर्फ देवा, बलांगीर ओडिशा के राजेंद्र सेठ उर्फ डब्ल्यू को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया है. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel