18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ओड़िया आदिवासी लड़कियों को पायलट बनने के लिए दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण : मोहन माझी

Bhubaneswar News: भुवनेश्वर में पूर्वांचल नागरिक उड्डयन मंत्रिमंडल सम्मेलन का उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किया.

Bhubaneswar News: राज्य सरकार की प्रमुख पहल बी-एमएएनएन (बिल्डिंग एंड मैनेजमेंट आफ सिविल एविएशन एसेट्स एंड नेटवर्क) के अंतर्गत कैडेट पायलट कार्यक्रम शुरू किया जायेगा, जिसमें आदिवासी बेटियों को पायलट बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वांचल नागरिक उड्डयन मंत्रिमंडल सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने यह घोषणा की.

एयर वर्क्स के साथ एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

इस अवसर पर राज्य सरकार ने देश की प्रमुख विमान एमआरओ (मैंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) सेवा प्रदाता एयर वर्क्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. इसके अनुसार भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आधुनिक एमआरओ सुविधा स्थापित की जायेगी. साथ ही, राज्य के युवाओं के लिए कौशल विकास, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए भी राज्य सरकार ने एयर वर्क्स के साथ यह समझौता किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरी में एक विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माणाधीन है और यह हवाई अड्डा संपूर्ण विश्व के करोड़ों जगन्नाथ भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक द्वार बनेगा. इसके अलावा, झारसुगुड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि की व्यवस्था भी की जा चुकी है.

14 माह में ओडिशा के हवाई अड्डों को 15 नये गंतव्यों से जोड़ा गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी सरकार के गठन के पिछले 14 महीनों के भीतर, ओडिशा के हवाई अड्डों को 15 नये गंतव्यों से जोड़ा गया है. हमारी यह नीति ओडिशा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विमान परिवहन नेटवर्क से जोड़ने में सफल रही है. हम इस क्षेत्र में ओडिशा को आगे ले जाने के लिए भूमिका सृजन और कौशल विकास पर भी जोर दे रहे हैं और ढेंकानाल जिले के बिराशोल में एक विश्वस्तरीय विमान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जायेगी. भुवनेश्वर में एक विश्वस्तरीय रखरखाव, मरम्मत, पुनर्निर्माण केंद्र स्थापित किया जा रहा है. इसके साथ ही राज्य सरकार अपने हवाई अड्डों के लिए एक प्रगतिशील भूमि आवंटन नीति लाने जा रही है. इसके तहत हमारे हवाई अड्डों में फ्लाइंग प्रशिक्षण, यूएवी प्रशिक्षण और विमान खेल गतिविधियां संभव होंगी. कई फ्लाइंग प्रशिक्षण संस्थान हमारे हवाई अड्डों पर ये गतिविधियां संचालित करेंगे.

उड़ान योजना ने पूर्वी भारत के लिए खोले हैं नये अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जितने भी अनुपयोगी एयर स्ट्रिप्स (विमान पट्टियां) हैं, उन्हें सरकार हवाई अड्डों के रूप में विकसित कर रही है. ऐसे कुल 14 हवाई अड्डे होंगे. जिन जिलों में हवाई अड्डा नहीं है, वहां सरकार समुदाय के लिए 15 हेलिपोर्ट स्थापित करने का काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उड़ान योजना ने एक परिवर्तनकारी कदम के रूप में प्रेरणा दी है, जिसने वास्तव में नागरिक उड्डयन को लोकतांत्रिक बनाया है और पूर्वी भारत के लिए नये अवसर खोले हैं. नागरिक उड्डयन हमारी अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और विकसित भारत-2047 के सपने को साकार करने का एक अनूठा प्रयास है.

ओडिशा में विमान सेवाओं के विस्तार को देंगे हरसंभव सहयोग : केंद्रीय मंत्री

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडु किंजरापु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना, ‘हवाई चप्पल पहनने वाले लोगों को भी अब हवाई जहाज में सफर करने का अवसर मिलेगा’, को पूर्ण रूप से कार्यान्वित करने के लिए सरकार की ओर से सभी प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ओडिशा में विमान सेवाओं के विस्तार के लिए सभी प्रकार का सहयोग दिया जायेगा. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मुरलीधर मोहल, राज्य वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना, छत्तीसगढ़ सरकार के वित्तमंत्री ओम प्रकाश चौधरी सहित प्रमुख वक्ताओं ने अभिभाषण दिया. कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि प्रमुख शासन सचिव, वाणिज्य एवं परिवहन विभाग उषा पाढ़ी ने विवरण प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel