13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: विकसित ओडिशा के निर्माण को पंचायतीराज संस्था की मजबूती जरूरी : अश्विनी षाड़ंगी

Sambalpur News: बरगढ़ में जिला स्तरीय पंचायतीराज दिवस समारोह को विधायक अश्विनी कुमार षाड़ंगी ने संबोधित किया. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

Sambalpur News: बरगढ़ में जिला स्तरीय राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस स्थानीय मवेशी बाजार में गुरुवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि बरगढ़ विधायक अश्विनी कुमार षाड़ंगी ने पंचायतीराज दिवस मनाने का महत्व बताया. कहा कि पंचायतीराज का महत्व केवल प्रशासनिक ढांचे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इससे भी आगे तक फैला हुआ है. एक समृद्ध और विकसित ओडिशा का निर्माण तभी हो सकता है, जब पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत किया जाये. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें वर्तमान में पंचायत सशक्तीकरण के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं.

20 लाभार्थियों को मिला राशन कार्ड, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित

विधायक षाडंगी ने बताया कि राज्य में सभी परिवारों को पाइप के माध्यम से सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना, सभी परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना, सभी निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का कौशल बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम, शासन प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का समर्थन और उनकी आय बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष नियम तैयार किये जा रहे हैं. इस अवसर पर जिलापाल आदित्य गोयल, जिला परिषद के मुख्य विकास एवं कार्यकारी अधिकारी ललाट कुमार लोहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. उन्होंने 20 लाभार्थियों को नये राशन कार्ड वितरित किये. इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली जिला की 25 ग्राम पंचायतों, 300 दिनों तक एनआरइ के रूप में काम करने वाले चार मजदूरों, स्वच्छ भारत मिशन के चार लाभार्थियों तथा निर्धारित समय में मकान का निर्माण पूरा करने वाले एक लाभार्थी को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया.

गाइसिलेट पंचायत : पांच लाभार्थियों को मिला राशन कार्ड

बरगढ़ जिला की गाइसिलेट पंचायत समिति की ओर से प्रखंड क्षेत्र में पंचायती राज दिवस मनाया गया. प्रखंड अध्यक्ष प्रणय कुमार साहू के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ लक्ष्मण माझी, जिला परिषद सदस्य झरना पाणिग्राही, सांसद प्रतिनिधि विनायक गुरु, एबीडीओ भीष्म माझी ने प्रमुख रूप से भाग लिया तथा पंचायत राज दिवस मनाने के महत्व तथा पंचायत शासन अधिनियम की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 300 दिन कार्य करने वाले 10 श्रमिकों को सम्मानित किया गया. पांच नये लाभार्थियों में राशन कार्ड वितरित किये गये.

बरगढ़. पद्मपुर में पंचायतीराज दिवस समारोह आयोजित

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को पुरी के तालबनिया में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में छह लाख राशन कार्ड वितरित किये. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पद्मपुर में किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज देव ने की. मुख्य अतिथि बरगढ़ के सांसद प्रतिनिधि गोवर्धन भोय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिसूचित क्षेत्र परिषद की उपाध्यक्ष भारती पटनायक, तहसीलदार बिपिन कुमार प्रधान, जिला परिषद सदस्य मकरध्वज बागर, बाल विकास परियोजना अधिकारी जी राउत, जिला परिषद सदस्य सरस्वती साहू ने 13 लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरित किया. कार्यक्रम का संचालन बनमाली राउतिया ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार नायक ने किया. मौके पर विक्रम केसरी, अमित कुमार, ओम प्रकाश, मधुसूदन, योगेश्वरी, रागिनी, पीतांबर, गणपति, दीपक, विजय, सुरेश, सुशांत, अंसू कुमार, विकास, प्रसन्ना, संतोष सहित ब्लॉक के सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel