15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव के मद्देनजर कड़ी चौकसी, सीमावर्ती इलाकों में सघन गश्त अभियान

एसपी के निर्देश पर जिले की सीमाएं सील, बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक

साहिबगंज

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को देखते हुए साहिबगंज जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को पूरे जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा. सीमावर्ती इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी रही, जबकि छोटे व चारपहिया वाहनों को गहन जांच-पड़ताल के बाद ही सीमा के भीतर प्रवेश की अनुमति दी गयी. सुरक्षा कारणों से साहिबगंज व राजमहल फेरी सेवा भी बंद रखी गयी. राजमहल, कोटालपोखर और बरहरवा समेत कई दियारा क्षेत्र बंगाल की सीमावर्ती सीमा से सटे होने के कारण पुलिस ने इन इलाकों में विशेष निगरानी व्यवस्था की है. सभी संवेदनशील क्षेत्रों में चेक नाका बनाकर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गंगा नदी थाना क्षेत्र के आमदाबाद, गोपालपुर पिलर टोला, रामपुर टिकर सहित कई स्थानों पर पुलिस जवान मुस्तैद रहे. एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियारा में सघन जांच अभियान चलाया गया. पानी से सटे इलाकों में मोटरबोट के माध्यम से पुलिस लगातार गश्त कर रही है. एसपी ने पुलिस लाइन परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया था कि सीमावर्ती थानों मुफस्सिल, गंगा नदी, राजमहल व बरहरवा में चौकसी बढ़ायी जाये और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाये. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर में पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाकर झारखंड-बिहार सीमा में प्रवेश करने वाले चारपहिया, तीनपहिया तथा दोपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली. वाहनों की डिक्की, सीटों के नीचे और अन्य हिस्सों की बारीकी से जांच की गयी. चालक एवं यात्रियों के पहचान पत्र और कागजातों की भी जांच की गयी. मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिश पांडे ने बताया कि तलाशी के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है. पुलिस का यह अभियान आगामी विधानसभा चुनाव तक लगातार जारी रहेगा, ताकि किसी भी अवैध सामान, शराब या अन्य वस्तु का अवैध परिवहन न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel