Bhubaneswar News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और ऐतिहासिक पर्यटन केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है. उन्होंने देबरीगढ़-भीममंडली-हीराकुद को पर्यटन सर्किट घोषित करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक स्थल भीममंडली की सुरक्षा और संरक्षण के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को जिम्मेदारी सौंपने का भी आग्रह किया.
महाभारत के भीम के नाम पर पड़ा है भीममंडली नाम
केंद्रीय मंत्री ने पत्र में भीममंडली, देबरीगढ़ और हीराकुद के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाओं का उल्लेख किया है. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि हीराकुद डैम से केवल 100 किमी दूर स्थित भीममंडली स्थल में हजारों साल पुरानी पत्थर की चित्रकला और शिलालेख पाये गये हैं. ओडिशा के प्राचीन रॉक आर्ट क्षेत्र के रूप में यह स्थल प्रासंगिक है, जहां बड़े-बड़े पत्थरों पर हिरण, हाथी, विभिन्न पशुओं के पैरों के निशान और महुआ-मछली जैसी चित्रकला बनी हुई है. यह प्रमाणित करता है कि इस क्षेत्र में प्राचीन काल में मानव बस्ती थी. महाभारत के पांडवों से इसका संबंध होने के कारण यह विश्वास किया जाता है कि इस स्थान का नाम भीम के नाम पर रखा गया था. ऐतिहासिक दृष्टिकोण, अद्वितीय सुंदरता और प्राचीन संबंधों से जुड़ा हुआ यह क्षेत्र भीममंडली एक प्रसिद्ध स्थल है, जो इतिहासकारों, प्रकृति प्रेमियों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों और साहसिक उत्साही लोगों को आकर्षित करता है.
सुरक्षा और संरक्षण की कमी के कारण भीममंडली का प्राचीन रॉक आर्ट स्थल संकट में
श्री प्रधान ने अपने पत्र में कहा है कि भीममंडली की सुरक्षा और संरक्षण की कमी के कारण यह प्राचीन रॉक आर्ट स्थल संकट में है. अधिकांश रॉक आर्ट अब नष्ट हो चुका है. भीममंडली रॉक आर्ट की उचित सुरक्षा और संरक्षण के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से इसे संरक्षित स्मारक के रूप में घोषित करने की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक संरक्षण और स्थानीय समुदाय द्वारा मांग की गयी है. इस ऐतिहासिक स्थल की उचित सुरक्षा और संरक्षण के लिए एएसआइ की विशेषज्ञता और आवश्यक संसाधनों के सहयोग की आवश्यकता है. यदि इस प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित किया जाता है, तो यह भविष्य पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, जैसा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है.देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं
अपने पत्र में श्री प्रधान ने कहा है कि हीराकुद डैम और उससे जुड़े जलभंडार के बीच देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य स्थित है. इस अभयारण्य में विभिन्न प्रकार के वन्यजीव निवास करते हैं, जबकि यहां प्राचीन युग के महत्वपूर्ण उपकरण और कला भी मौजूद हैं. पुरातात्विक दृष्टि से यह स्थल महत्वपूर्ण है और यह इस क्षेत्र में पहले मानव बस्तियों की उपस्थिति को दर्शाता है. पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना में शामिल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है