15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: राज्यभर में 913 नये आंगनबाड़ी केंद्रों का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Bhubaneswar News: उपमुख्यमंत्री ने 913 नये आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया. जिलाधिकारियों को संकटग्रस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर ध्यान देने के निर्देश दिये.

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी के निर्देशानुसार राज्य के 74,224 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम और आधुनिक बनाने के लक्ष्य के तहत उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिजा ने मंगलवार को आभासी माध्यम से 913 नये आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायतीराज एवं पेयजल विभाग की सहभागिता में महिला एवं बाल विकास विभाग के सम्मेलन कक्ष से आयोजित किया गया.

‘आस बुलाई जिबा आंगनबाड़ी’ अभियान जन आंदोलन में बदला

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र तृणमूल स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए केंद्र बिंदु का कार्य करते हैं. आज 913 नवनिर्मित केंद्रों को राज्यवासियों के लिए सुलभ और आधुनिक बनाने का कार्य संपन्न हुआ है. उन्होंने जिलाधिकारियों को विशेष रूप से संकटग्रस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर ध्यान देने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ‘आस बुलाई जिबा आंगनबाड़ी’ (आइये आंगनबाडी घूमने चलते हैं ) अभियान के अंतर्गत 2,99,000 से अधिक लोग शामिल होकर इस पहल को एक जन आंदोलन में बदल चुके हैं.

आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता और पेयजल सुविधाओं पर विशेष जोर

कार्यक्रम में पंचायतीराज एवं पेयजल विभाग के मंत्री रवि नारायण नायक ने संबलपुर से आभासी माध्यम से हिस्सा लेते हुए सभी केंद्रों की आधारभूत संरचना मजबूत करने का आश्वासन दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता और पेयजल सुविधाओं पर विशेष जोर दिया. मंत्री श्री नायक ने आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित ओडिशा 2036 और विकसित भारत 2047 की मूलधारा बताया. कार्यक्रम में आभासी माध्यम से जुड़े जिले के सभी आंगनबाड़ी कर्मचारी और सहायिकाओं ने नये केंद्रों के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद अर्पित किया तथा अपनी खुशी व्यक्त की. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशिका मोनिषा बनर्जी, पंचायतीराज एवं पेयजल विभाग के अतिरिक्त सचिव अरूप कुमार साहू, सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel