21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाये, उपभोक्ताओं का शोषण हो बंद : माकपा

Rourkela News: टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अभियंता कार्यालय के सामने माकपा ने प्रदर्शन किया और सात सूत्री ज्ञापन सौंपा.

Rourkela News: ओडिशा में बिजली वितरण का जिम्मा मिलने के बाद उपभोक्ताओं के शोषण और अत्यधिक बिल वसूली का आरोप लगाते हुए माकपा राउरकेला क्षेत्रीय कमेटी और रघुनाथपाली क्षेत्रीय कमेटी ने शुक्रवार को उदितनगर स्थित टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अभियंता कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. माकपा ने विभागीय अधिकारी को सात सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो बड़े पैमाने पर जन आंदोलन किया जायेगा.

डबल इंजन सरकार ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का किया था वादा

इस प्रदर्शन की अध्यक्षता माकपा राउरकेला क्षेत्रीय कमेटी के सचिव राज किशोर प्रधान ने की. आंदोलन में पार्टी के जिला सचिव मंडली सदस्य विमान माइती, श्रीमंत बेहेरा, बीपी महापात्र, अजय शर्मा, भागीरथी टुडू, ययाति केसरी साहू, चंद्रभानु दास, हृदयानंद यादव, अरु दास, विनय बेहुरिया सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने बिजली सुधार के नाम पर उपभोक्ताओं से गुणवत्तापूर्ण सेवा का वादा किया था, लेकिन विद्युत वितरण का जिम्मा निजी कंपनियों को सौंपने के बाद स्थिति और खराब हो गयी है. नेताओं ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, परंतु टाटा पावर के अधिग्रहण के बाद सरकार के संरक्षण में उपभोक्ताओं से अतिरिक्त वसूली की जा रही है. हर महीने अलग-अलग शुल्क के नाम पर लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ाया जा रहा है.

मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

सात सूत्री मांगों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक, बिजली बिल को सरल बनाना, अनावश्यक बिजली कटौती पर रोक, बिजली से हुए नुकसान की भरपाई, गुणवत्तापूर्ण सेवा और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग शामिल है. माकपा ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो आने वाले समय में जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा की राउरकेला क्षेत्रीय समिति के नेता प्रभात मोहंती, दिवाकर महाराणा, अजीत एक्का, सुधांशु जेना, अनादि साहू, संवित स्वांई, बसंत पाढ़ी, सागर छोटराय, कवि प्रधान, सचिन रॉय, बाछीराम बेहेरा, प्रमोद परिडा, अनीता नायक, प्रभासिनी दास, सी दिवाकर राव, आदित्य नायक, गुरु चरण दास, अशोक दास, शत्रुघ्न बेहेरा, कुंदन बेहेरा, कुलमणि राउत व अन्य ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel