21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आदिवासी समाज को संवैधानिक अधिकारों से कराया जायेगा अवगत : जेरोम केरकेट्टा

Rourkela News: निर्मल मुंडा खुटकाटी ट्रस्ट 26 नवंबर को को झीरपानी फुटबॉल मैदान में संविधान दिवस समारोह आयोजित करेगा.

Rourkela News: निर्मल मुंडा खुटकाटी ट्रस्ट की ओर से 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है. शनिवार को सेक्टर-13 कम्युनिटी सेंटर में हुई ट्रस्ट की प्रेसवार्ता में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. संस्था के अध्यक्ष जेरोम केरकेट्टा, महासचिव रवींद्र महाली, उपाध्यक्ष अजित तिर्की, कोषाध्यक्ष बलवीर कुल्लू तथा प्रकाश कुजूर उपस्थित थे.

झीरपानी फुटबॉल मैदान में आयोजित होगा समारोह

बताया गया कि यह संविधान दिवस समारोह 26 नवंबर की सुबह नौ बजे झीरपानी स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जायेगा. इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर लेखक व अनुसंधानकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग तथा सुप्रीम काेर्ट फर्स्ट जस्टिस के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण भाई पटेल योगदान देंगे. इस संविधान दिवस समारोह का आयोजन एससी-एसटी लेक्चरर एसोसिएशन ऑफ सुंदरगढ़, आरएसपी एसटी एंप्लाई एसोसिएशन, सुंदरगढ़ पेसा ग्राम सभा को-ऑर्डिनेटर कमेटी, ट्राइबल डवलपमेंट फाउंडेशन, सुंदरगढ़ सरपंच महासंघ, सरना समिति सभा, राउरकेला के सहयोग से किया जा रहा है.

मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में आदिवासी समाज को ज्यादा जानकारी नहीं

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी. लेकिन भारत के संविधान में स्थित मौलिक अधिकारों व मौलिक कर्तव्यों के बारे में हमारे आदिवासी समाज को अभी भी ज्यादा जानकारी नहीं है. आदिवासियों के लिए संविधान में कई अधिकार हैं, जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. जिससे आज भी आदिवासी समाज इन सभी अधिकारियों से वंचित है. वहीं सुंदरगढ़ जिला पूरी तरह से संविधान की पांचवीं अनुसूची में शामिल है. जिससे सुंदरगढ़ जिला को आदिवासी जिला भी कहा जाता है. संविधान की धारा 243एम के कारण सुंदरगढ़ जिले को पेसा कानून 1996 मिला है. वहीं संविधान की धारा 243सी जेड के लिए इस अंचल में नगरपालिका कानून लागू नहीं होने की व्यवस्था है. इस संविधान दिवस समारोह में इन सभी विषयों पर चर्चा की जायेगी. वहीं इस अंचल में जल, जंगल व जमीन के अधिकार को लेकर देखी जा रही समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा होगी. ट्रस्ट की ओर इस समारोह में आदिवासी भाई-बहनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel