Rourkela News: ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को राज्य भर में भाजपा की डबल इंजन सरकार के शासनकाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया. राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर पर मशाल जुलूस निकाला गया. जिलाध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में शहर के मुख्य मार्ग स्थित ओल्ड टैक्सी स्टैंड से लेकर उदितनगर आंबेडकर चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. इसमें राज्य में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी.
जिले की सभी 10 ब्लॉक कमेटियों ने निकाला जुलूस
जिलाध्यक्ष रवि राय ने कहा कि राज्य में महिलाओं को सुरक्षा देने में भाजपा की डबल इंजन सरकार विफल है. इसके अलावा जिला कांग्रेस की 10 ब्लॉक कमेटियों की ओर से भी मशाल जुलूस निकाला गया. इसमें झीरपानी से कोयलनगर तक निकले कैंडल मार्च में ज्ञानेंद्र दास, रमेश गुप्ता व अन्य कांग्रेसी, बंडामुंडा में निकले मशाल जुलूस में आदेश सुना, आशीष मोहंती समेत अन्य कांग्रेसी शामिल रहे. बंडामुंडा में डी केबिन से सेक्टर सी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इसके अलावा दस ब्लॉक के अंतर्गत आनेवाले इस्पातांचल के सेक्टर, छेंड कॉलोनी, पानपोष समेत अन्य ब्लॉक कमेटी की ओर से भी कैंडल मार्च निकाला गया.
बरगढ़ : राज्य सरकार के खिलाफ की गयी नारेबाजी
बरगढ़ नगर प्रखंड कांग्रेस की तरफ मशाल यात्रा मंगलवार शाम 6:00 बजे निकाली गयी. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में यह मशाल जुलूस निकला. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से पदयात्रा कर पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता महात्मा गांधी चौक पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. ब्लॉक ऑब्जर्वर गौटिया साहू, नगर ऑब्जर्वर रवि पंडा ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा. मौके पर अध्यक्ष हरदीप सिंह, अनंत पाढ़ी, निपन दाश, सुधीर जेना, अनंत तांडी, अमित आचर्या, नीलमा अग्रवाल, प्रताप नायक, संतोष साहू, बबिता गुल, अर्जुन साहू, पप्पू कुंभार, गोविंदा मेहेर, आशीष साहू, नितेश सुना, राजीव पात्र, नितिन दाश, राज किशोर कर, पीकून नायक, आजाद पति सहित अनेक कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है