15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आप गिरते हैं तो शिक्षक आप में भरते हैं फिर से खड़े होने का साहस : आलोक वर्मा

Rourkela News: आरएसपी की नगर सेवा इकाई और एसएसआरबीएम की ओर से सिविक सेंटर में रंगारंग शिक्षक दिवस समारोह आयोजित हुआ.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने शुक्रवार को सिविक सेंटर में एसएसआरवीएम ट्रस्ट एवं आरएसपी की नगर सेवा-शिक्षा इकाई की ओर से आयोजित रंगारंग शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप गिरते हैं, तो शिक्षक आपके अंदर फिर से खड़े होने का साहस पैदा करते हैं.

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को अर्पित किया श्रद्धासुमन

यह समारोह भारत के दूसरे राष्ट्रपति, महान शिक्षक एवं दूरदर्शी नेता, भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था. इसमें श्री वर्मा मुख्य अतिथि, जबकि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र सम्मानित अतिथि थे. मंचासीन विशिष्ट अथितियों में मुख्य वक्ता मुंबई विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की सर्वोच्च श्रेणी की प्रोफेसर प्रो डॉ वैशाली बांबोले, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा एवं सीएसआर) टीजी कानेकर और एसएसआरवीएम इस्पात स्कूल्स के निदेशक कैप्टन आलोकेश सेन शामिल थे. समारोह में आरएसपी, एसएसआरवीएम ट्रस्ट के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और राउरकेला के बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे.

जीवन को गढ़ने में शिक्षकों की अनमोल भूमिका पर बल दिया

मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करते हुए भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर समारोह का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में, निदेशक प्रभारी ने इस अवसर पर एकत्रित शिक्षकों और छात्रों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और जीवन को गढ़ने में शिक्षकों की अनमोल भूमिका पर बल दिया. कुछ व्यक्तिगत किस्से साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी मां मेरी पहली शिक्षिका थीं. बचपन में हम अपने माता-पिता और शिक्षकों से जो सीख लेते हैं, वह हमेशा हमारे साथ रहती है. उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की घटनाओं का जिक्र किया और और बताया कि कैसे एक प्रोफेसर के प्रोत्साहन भरे एक शब्द ने उनकी शैक्षणिक यात्रा की दिशा बदल दी.

प्रश्न पूछते रहो, क्योंकि यहीं से खोज शुरू होती है : डॉ बम्बोले

डॉ बम्बोले ने समाज को आकार देने में शिक्षकों की गहन भूमिका को रेखांकित किया और उनकी तुलना ऐसे शिल्पकारों से की जो समर्पण और दूरदर्शिता के साथ भविष्य को सावधानीपूर्वक गढ़ने हैं. इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नवाचार कोई रॉकेट साइंस नहीं है. उन्होंने छात्रों को याद दिलाया कि विज्ञान हर जगह मौजूद है, गहन अवलोकन के माध्यम से खोजे जाने का इंतजार कर रहा है. उन्होंने अपने कुछ पेटेंट कार्यों और मानव शरीर के अंगों को प्रिंट करने में सक्षम 6डी प्रिंटर पर अपने चल रहे शोध के बारे में भी बताया. युवा मन को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि प्रश्न पूछते रहो, क्योंकि यहीं से खोज शुरू होती है और दृढ़ता से कहा कि कोशिश करने जैसा कुछ नहीं होता, कोशिश मत करो, काम करो.

आरएसपी की नयी खेल नीति का उद्घाटन

समारोह के दौरान निदेशक प्रभारी ने डॉ बम्बोले को सम्मानित किया. उन्होंने आइइएमएस और इस्पात विद्या मंदिर विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान आरएसपी की नयी खेल नीति का उद्घाटन किया गया. श्री वर्मा ने राउरकेला के शीर्ष रैंकिंग वाले छात्रों को 29 सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार प्रदान किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel