Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कुल 1,15,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली 24 औद्योगिक परियोजनाओं का बृहस्पतिवार को उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इससे 36,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. मुख्यमंत्री ने यहां एक समारोह में चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें कलिंग नगर औद्योगिक केंद्र में टाटा स्टील लिमिटेड के 50 लाख टन सालाना क्षमता का एकीकृत स्टील प्लांट (आईएसपी) का विस्तार शामिल है. इस पर 47,599 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस परियोजना से 4,625 नौकरियों सृजित होने का अनुमान है. अन्य परियोजनाओं में जेएसएल समूह का पेट्रोलियम एवं सौर ऊर्जा उद्यम (470 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
20 औद्योगिक परियोजनाओं का किया शिलान्यास
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 20 अन्य औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआइएनएल) का 61,769 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात संयंत्र का विस्तार भी शामिल है. एक अधिकारी ने बताया कि यह इकाई क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात विनिर्माण इकाई बनने के लिए तैयार है और इससे प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के 14,000 अवसर सृजित होने की उम्मीद है.
टाटा स्टील के कलिंगानगर संयंत्र की क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ी
टाटा स्टील कलिंगानगर (टीएसके) संयंत्र के विस्तारित परिसर का उद्घाटन किया गया. इस विस्तार के साथ संयंत्र की क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) से बढ़कर 8 एमटीपीए हो गयी है. उद्घाटन समारोह जाजपुर जिले के कलिंगानगर प्लांट में आयोजित किया गया. इस मौके पर टाटा स्टील के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, ओडिशा के सहकारिता, हैंडलूम, वस्त्र एवं हस्तशिल्प मंत्री प्रदीप बल सामंता, उद्योग, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री संपद चंद्र स्वैन, जाजपुर के सांसद डॉ. रवींद्र नारायण बेहरा सहित कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें कलिंगानगर औद्योगिक केंद्र में टाटा स्टील लिमिटेड के 50 लाख टन सालाना क्षमता का एकीकृत स्टील प्लांट का विस्तार भी शामिल है. इस पर 47,599 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस परियोजना से 4,625 नौकरियों सृजित होने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है