18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News: रोजगार मेला में सीएम ने सात विभागों के 476 अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया नियुक्ति पत्र

Odisha News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को लोकसेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में सात विभागों के 476 अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी किया.

Odisha News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को लोकसेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में सात विभागों के 476 अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी किया. नियुक्ति पत्र लोक प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेला के माध्यम से जारी किये गये. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रथम नियुक्ति दिवस सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं आनंददायक होता है. आज आप लोगों की सेवा में लगे हैं. यह सेवा सिर्फ एक नौकरी नहीं है, यह आपके लिए एक जिम्मेदारी है. लोकतंत्र में सरकार जनता की आस्था और विश्वास का प्रतीक होती है. जनता की समस्याएं एवं उनका समाधान, सरकार एवं लोक सेवकों के उत्तरदायित्व हैं. यह सुनिश्चित करना लोक सेवकों का कर्तव्य है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. सरकार योजनाएं और कार्यक्रम बनायेगी. लेकिन उन्हें प्रबंधन करना और लागू करना आपकी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्यकुशलता आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है, तो यही आपकी नियुक्ति का औचित्य होगा.

पांच साल में 1.5 लाख सरकारी पद भरे जायेंगे

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि पिछली सरकार सरकारी नौकरियों में पद भरने और स्वरोजगार पैदा करने में ठोस कदम उठाने में विफल रही थी. हमारी सरकार ने अगले पांच वर्षों में डेढ़ लाख सरकारी पद भरने का निर्णय लिया है. इसकी नींव आज रखी गयी. अब सारी चयन प्रक्रिया योग्यता के आधार पर होगी. उन्होंने कहा कि साथ ही हम औद्योगिक क्षेत्र में 3.50 लाख युवा महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कदम उठा रहे हैं. गौरतलब है कि आज विभिन्न विभागों में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों में मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग से 82, खाद्य आपूर्ति एवं शिविर कल्याण विभाग से 39, उच्च शिक्षा विभाग से 24, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से 231 लोग शामिल हैं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से 5 लोग, योजना एवं समन्वय विभाग से 61 लोग एवं अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति विभाग से 34 लोग और इस प्रकार कुल 476 नवनियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी हैं. इनमें ग्रुप-ए श्रेणी के 98 अधिकारी, ग्रुप-बी श्रेणी के 130 अधिकारी और ग्रुप-सी श्रेणी के 248 कर्मचारी हैं.

मौके पर ये उपस्थित रहे

रोजगार मेला में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जनजाति विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण, सामाजिक सुरक्षा और विकलांगों के अधिकारिता मंत्री नित्यानंद गोंड, स्कूल और सार्वजनिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, ओड़िया भाषा मंत्री, साहित्य और संस्कृति, खेल और युवा सेवा मंत्री सूर्यवंशी सूरज, मत्स्य पालन और पशुधन विकास, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री गोकुलानंद मल्लिक और मुख्य प्रशासनिक सचिव मनोज आहूजा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें