10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: सीटू ने त्रुटिपूर्ण फार्मूला रद्द करने, 40,500 रुपये से अधिक बोनस की मांग पर किया प्रदर्शन

Rourkela News: सीटू ने सभी इस्पात व खनन उद्योगों में 40,500 रुपये से अधिक बोनस की मांग पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया.

Rourkela News: श्रमिक संगठन सीटू ने शुक्रवार को 40,500 रुपये बोनस देने की मांग को लेकर सभी इस्पात और खनन उद्योगों में विरोध प्रदर्शन किया. राउरकेला के बिसरा चौक में सीटू महासचिव बसंत नायक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें इस्पात श्रमिक विरोधी बोनस फार्मूला वापस लेने और मूल फार्मूले 40,500 रुपये से अधिक का बोनस देने, ठेका श्रमिकों को 20 फीसदी बोनस और 39 महीने के एरियर की बकाया राशि देने तथा तत्काल एनजेसीएस समझौता करने की मांग रखी गयी.

सेल ने पांच साल के लिए एक त्रुटिपूर्ण बोनस फार्मूला प्रस्तावित किया

इस विरोध प्रदर्शन में बीपी महापात्र, जीवन बरिहा, लक्ष्मीधर नायक, यज्ञेश्वर साहू, प्रदोष परिडा, जेके साहू, अरु दास और संग्राम सामल सहित अन्य ने श्रमिकों को संबोधित किया और पूजा से पहले तत्काल बोनस समझौता करने की मांग की. वर्ष 2022 में सभी श्रमिकों के संयुक्त प्रयास से 40,500 रुपये का बोनस मिला था. फिर आठ फरवरी, 2023 को सेल प्राधिकरण ने पांच साल के लिए एक त्रुटिपूर्ण बोनस फार्मूला प्रस्तावित किया. सीटू के विरोध के बावजूद बीएमएस, इंटक और एचएमएस द्वारा इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 2023 और 2024 में 2022 के बोनस का लगभग आधा हिस्सा बिना किसी चर्चा या हस्ताक्षर के फार्मूले के अनुसार सीधे श्रमिकों के बैंक खाते में भुगतान कर दिया गया. त्रुटिपूर्ण बोनस फार्मूला के तहत इस वर्ष श्रमिकों को 28,700 रुपये बोनस का भुगतान किया जायेगा.

विक्रय योग्य इस्पात उत्पादन में भारी वृद्धि हुई, मिले उचित बोनस

सीटू नेताओं ने कहा कि त्रुटिपूर्ण बोनस समझौते को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए और आधार मूल्य न्यूनतम 40,500 रुपये बोनस तय किया जाना चाहिए, क्योंकि उत्पादन और उत्पादकता दोनों मानकों में भारी सुधार हुआ है. साथ ही उत्पादन और विक्रय योग्य इस्पात उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है और भारी मुनाफा हुआ है. सभी ट्रेड यूनियनों से एकजुटता दिखाते हुए सम्मानजनक बोनस और एनजेसीएस समझौता के लिए सेल प्राधिकरण पर दबाव बनाने की अपील की गयी. प्रदर्शन में संजय नायक, विश्वजीत माझी, सचिन राय, प्रभात मोहंती, पितांबर बेहरा, शेख रहमान, विनय बेहुरिया, त्रिलोचन पात्र, विश्वजीत राउतराय, रफीक मोहम्मद, बसंत पाढ़ी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel